अलवर. जिला कलेक्टर के आवास से कुछ ही दूरी पर राजस्थान में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों के (Alwar Poster Politics) पोस्टर लगे मिले हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार देर रात गहलोत सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में लिखा है गहलोत सरकार में नौकरी की सेल- 30 लाख लाओ नौकरी पाओ. पोस्टर में पेपर लीक पर गैर जमानती कानून बनाए जाने की मांग की गई है. पोस्टर में जेईएन भर्ती प्रकरण को भी उठाया है. पोस्टर पर किसी संगठन या संस्था का नाम नहीं है.
सरकारी आवासों (Alwar poster news) के अलावा कई अन्य जगहों पर भी ये पोस्टर लगे हुए हैं. इसके कुछ देर बाद जेईएन भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने शहर में काली मोरी के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जेईएन भर्ती की CBI जांच की मांग की है.
पोस्टर में गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. सरकार के खिलाफ जिले भर में पोस्टर लग रहे हैं. इन पोस्टरों में जेईएन भर्ती में सरकार पर घोटाले के आरोप लगे हैं. पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर में लिखा है कि पेपर लीक करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. पेपर में अफसर और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप लगाते हैं. इसमें अधिकारियों के इस्तीफे देने और सख्त कानून बनाने के लिए मांग की गई है. पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. लगातार लोग इन पर कमेंट कर रहे हैं. विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है. हालांकि अभी सरकार के प्रतिनिधि व आला अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.