रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में पुलिस की तरफ से आवाज अभियान चलाया जा रहा है. आवाज अभियान प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को कम करने और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है. ट्रेनी डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बुधवार को महिलाओं और पूर्व सरपंचों के साथ मिलकर आवाज अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया.
पढ़ें: अलवर में धर्म परिवर्तन के मामले ने पकड़ा सियासी तूल, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप...
प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, यौन उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट, घरेलू हिंसा से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस ने बेखौफ आवाज अभियान चला रखा है. ट्रेनी डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि हम सबका दायित्व है कि महिलाओं पर जहां भी अत्याचार हो रहा है चाहे घर में या पड़ोसी में उसके खिलाफ आवाज उठाएं और कहीं भी दुष्कर्म या छेड़खानी की घटना सामने आती है तो इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
डीएसपी ने महिलाओं को समझाया कि यदि आपके साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है या ऐसी कोई आशंका है तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर पर अपने मोबाइल से इसकी सूचना दें. आपका फोन डिस्कनेक्ट होने के साथ ही पुलिस को आप की लोकेशन के आधार पर जगह का पता लगा लेगी और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यदि कहीं बच्चियों के साथ किसी तरह का उत्पीड़न हो रहा है, किसी का पिता या पड़ोसी उसको पीट रहा है तो भी पीड़ित मोबाइल फोन से भी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं. जिसके बाद पुलिस लोकेशन का पता करेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी.
रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने मौजूद सभी लोगों को रामगढ़ थाना पुलिस कंट्रोल रूम और एसपी ऑफिस के नंबरों सहित महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ टोल फ्री नंबर और बच्चों के लिए अलग से लागू किए गए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी.