अलवर. शहर की सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र ने बताया कि परिवादी किशन कुमार निवासी बलवंडका एमआईएरिया ने 18 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि उसके मोबाइल पर कुछ लोगों का फोन आया और उन्होंने उसके बैंक अकाउंट नंबर और डिटेल मांगी. जिस पर परिवादी ने बैंक अकाउंट और डिटेल देने से मना कर दिया. साथ ही उसने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः पुलिस शहीद दिवस: अलवर पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद
वहीं पुलिस ने पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम ऑनलाइन ठगी कर अकाउंट में पैसे डलवाते हैं. ऐसे ही उन्होंने परिवादी किशन कुमार को फोन किया और कहा कि हम ठेकेदार के आदमी बोल रहे हैं और कुछ पैसा आपके खाते में ट्रांसफर करना चाह रहे हैं. इस पर जो भी राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी उसका 10 प्रतिशत कमीशन आपको भी मिल जाएगा. पहले भी यह लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि तीनों आरोपी और वारदातों के खुलासे कर सकते हैं.