ETV Bharat / state

अलवर में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Alwar Nursing Student Raped

Rape with Nursing Student, अलवर में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है.आरोपी शिक्षक अब पुलिस की गिरफ्त में है.

Alwar Nursing Student Raped
Alwar Nursing Student Raped
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:11 AM IST

छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

अलवर. अलवर में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है. नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल में मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम बनाई गई.जांच के दौरान मामला सही पाया गया. इसके बाद मामले में एफ आई आर दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने की पुष्टि- पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं की. लेकिन किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी थी. अब पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल कर रही है.थानाधिकारी चौथमल के बताया कि राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बीएससी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी कॉलेज शिक्षक सुगनचंद मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विभागीय प्रशिक्षण में कोटा गया हुआ था. जिसे वहीं से गिरफ्तार किया गया और पुलिस अलवर लेकर आई. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

बहाने से बुलाकर रेप- नर्सिंग ट्यूटर ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया था. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता पर फिर से दबाव बना रहा था. इस पर पीड़िता की ओर से अस्पताल प्रशासन को शिकायत दी गई. आरोप अस्पताल प्रशासन पर भी है. जिसने मामले को दबाने का प्रयास किया. मीडिया से भी दूरी बनाई जा रही थी. इसी बीच मामले की जानकारी लोगों और मीडिया को मिली जिसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया.

पढ़ें- Minor gangrape in Alwar: तीन सगे चाचा व फूफा ने भतीजी के साथ किया गैंगरेप, घरेलू कामकाज के लिए बुलाया था गांव

हल्ला मचा तो जांच- मामले ने तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रशासन ने जांच पड़ताल करवाई. रेप की वारदात की तस्दीक हो गई. इस पर आरोपी के खिलाफ महिला थाने मेें मामला दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस की ओर से छात्रा का मेडिकल व कोर्ट में 164 के बयान पहले ही कराए जा चुके हैं. अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बताया कि अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उसी के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

नर्सिंग कॉलेज में पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसी घटनाएं चर्चा में रही. लेकिन पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा. तो वहीं अस्पताल प्रशासन में नर्सिंग कर्मी पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं. इस पूरे मामले में कई और नर्सिंग कर्मियों का नाम भी सामने आ सकता है. शुरुआत में पैसे की डिमांड का एंगल भी था. हालांकि पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

अलवर. अलवर में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है. नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल में मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम बनाई गई.जांच के दौरान मामला सही पाया गया. इसके बाद मामले में एफ आई आर दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने की पुष्टि- पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं की. लेकिन किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी थी. अब पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल कर रही है.थानाधिकारी चौथमल के बताया कि राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बीएससी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी कॉलेज शिक्षक सुगनचंद मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विभागीय प्रशिक्षण में कोटा गया हुआ था. जिसे वहीं से गिरफ्तार किया गया और पुलिस अलवर लेकर आई. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

बहाने से बुलाकर रेप- नर्सिंग ट्यूटर ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया था. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता पर फिर से दबाव बना रहा था. इस पर पीड़िता की ओर से अस्पताल प्रशासन को शिकायत दी गई. आरोप अस्पताल प्रशासन पर भी है. जिसने मामले को दबाने का प्रयास किया. मीडिया से भी दूरी बनाई जा रही थी. इसी बीच मामले की जानकारी लोगों और मीडिया को मिली जिसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया.

पढ़ें- Minor gangrape in Alwar: तीन सगे चाचा व फूफा ने भतीजी के साथ किया गैंगरेप, घरेलू कामकाज के लिए बुलाया था गांव

हल्ला मचा तो जांच- मामले ने तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रशासन ने जांच पड़ताल करवाई. रेप की वारदात की तस्दीक हो गई. इस पर आरोपी के खिलाफ महिला थाने मेें मामला दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस की ओर से छात्रा का मेडिकल व कोर्ट में 164 के बयान पहले ही कराए जा चुके हैं. अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बताया कि अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उसी के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

नर्सिंग कॉलेज में पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसी घटनाएं चर्चा में रही. लेकिन पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा. तो वहीं अस्पताल प्रशासन में नर्सिंग कर्मी पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं. इस पूरे मामले में कई और नर्सिंग कर्मियों का नाम भी सामने आ सकता है. शुरुआत में पैसे की डिमांड का एंगल भी था. हालांकि पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.