बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के माजरी कलां गांव में सोमवार को सरपंच चुनाव के बाद उप सरपंच पद के लिए चुनाव होना था जिसे लेकर हारे हुई प्रत्याशी कविता यादव और विजयी प्रत्याशी बीना यादव के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. अचानक शुरू हुई मारपीट से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया और दोनों पक्षों शांत कराने में जुट गया.
वहीं धीरे-धीरे दोनों पक्षों से लोग एकत्र होने लगा और मामला बढ़ने लगा जिसपर पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. झगड़े के बाद बुजुर्गों ओर गणमान्य ग्रामीणों ने आपसी सहमति से दोनों पक्षों के समर्थकों के स्थान पर नरेंद्र यादव को निर्विरोध उप सरपंच बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद निर्वाचन दल ने प्रशासन की मौजूदगी में सभी पंचों की सहमति से माजरी खुर्द निवाशी नरेंद्र यादव को निर्विरोध उप सरपंच चुना.
यह भी पढ़ें: धौलपुर दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज IG...मतदान केंद्रों का लिया जायजा
माजरी कलां में कल हुए सरपंच चुनाव में बीना यादव ने सरपंच पद पर बाजी मारी थी और कविता यादव चुनाव हार गईं थीं. इसके बाद आज दोनों पक्षों के द्वारा अपने-अपने समर्थकों को उपसरपंच बनवाने के लिए आवाज बुलंद कर दी थी. लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने आपसी सहमति से उपसरपंच बनाने के लिए बैठक की थी. उस बैठक के दौरान ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और झगड़ा हो गया. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर झगड़े को शांत कराया और दोनों पक्षों ने माफी मांगी.
इसके बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया. झगड़े के बाद निर्वाचन दल ने प्रशासन की मौजूदगी में सभी पंचों की सहमति से माजरी खुर्द निवासी नरेंद्र यादव को उप सरपंच चुना गया.