अलवर. दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अब तक 13 बार पत्थरबाजी हो चुकी है. अलवर क्षेत्र में दो बार हुए पथराव की घटना के बाद आरपीएफ रेलवे एजेंसी अलर्ट हुई. इस मामले में आरपीएफ ने बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही इस मामले में आरपीएफ जांच पड़ताल कर रही है. कुछ और लोगों की भी आगामी दिनों में गिरफ्तारी हो सकती है.
15 मई को हुई थी घटनाः अलवर के महुआ-मालखेड़ा रेलखंड के मध्य 15 मई को अजमेर-दिल्ली के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की घटना हुई थी. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल थाना अलवर की टीम की तरफ से मामले की जांच पड़ताल की गई. आरपीएफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. इस सम्बंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेल सुरक्षा बल थाना अलवर में रेल अधिनियम की धारा 153, 147 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक फ़ुटेज प्राप्त कर गहन विश्लेषण किया गया.
ये भी पढेंः Rajasthan: अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, जगह-जगह तैनात किए गए आरपीएफ के जवान
वीडियो फुटेज से मिली मददः वीडियो की मदद से पता चला कि रेल गाड़ी महुआ-मालखेड़ा रेल खंड के मध्य किलो मीटर संख्या 91/8 के आस-पास से गुजर रही थी. तभी एक लड़का उक्त गाड़ी पर पत्थर फेंकता हुआ दिखाई दिया. उसके बाद अवतार सिंह तूर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेवाड़ी के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक/रेल सुरक्षा बल थाना अलवर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले बाल अपचारी को शिनाख्त कर उससे पूछताछ की. आरोपी बाल अपचारी ने पत्थरबाजी करना स्वीकार किया. इस पर उसे निरुद्ध कर पूर्व में दर्ज मामले से सम्बद्ध किया गया.
विशेष बल की टीम तैनात करने के आदेशः आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी को बाल कल्याण समिति, अलवर एवं माननीय किशोर न्यायिक बोर्ड, अलवर के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया गया. इस तरह की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए रेल सुरक्षा विशेष बल की टीम तैनात करने का आदेश जारी किये हैं. रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टीम द्वारा प्रभावित सेक्शन में सघन पेट्रोलिंग व जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.