अलवर. तीन साल पहले सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली एक युवती की मुलाकात अलवर के युवक से हुई थी. धीरे-धीरे चैटिंग के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगा. दोनों घंटों मोबाइल पर बात करने लगे. 3 साल तक यह सिलसिला चला. इस बीच युवक ने युवती से शादी करने की बात कही. जिसके बाद फरवरी 2020 में युवती अलवर आई और यहीं रहने लगी.
इस बीच युवक 200 फुट रोड स्थित एक होटल में युवती को खाना खिलाने के बहाने से लेकर गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान युवक ने युवती की अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. युवती के विरोध करने का प्रयास किया तो युवक ने उसका अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक दिन युवक अपने दोस्त के साथ उसके कमरे पर आया. दोनों शराब के नशे में थे. वहां उसके कमरे पर दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया और एक साल तक लगातार यह सिलसिला जारी रहा.
पढ़ें : शादी में जाने को लेकर विवाद : पत्नी और 13 माह के मासूम की हत्या कर खुद फंदे से झूला सरकारी टीचर
पीड़िता ने कहा कि वो एक बार गर्भवती हुई. इस बीच डरा-धमकाकर कमल ने उसका गर्भपात कराया. इस साल 3 फरवरी को कमल ने उसको होटल में बुलाया, लेकिन पीड़िता ने जाने से मना कर दिया. लगातार उसे वीडियो वायरल करने व परिजनों को पूरी जानकारी पहुंचाने की धमकी देता रहा. परेशान पीड़िता रामगढ़ थाने में पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. उसके बाद पीड़िता अलवर की महिला थाने पहुंची. कई दिनों तक पुलिस उसे चक्कर काटती रही.
उसको पूछताछ के बहाने से परेशान किया गया व निजी सवाल पूछ कर प्रताड़ित किया गया. उसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है, साथ ही इस्तगासा के जरिये मामला दर्ज कराने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया है. पीड़िता ने कहा उसे न्याय चाहिए. आरोपियों को सख्त सजा मिले. आरोपी लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.