अलवर. जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिनभर बादल छाए रहते हैं और हर तरफ कोहरे की चादर नजर आती है. शुक्रवार को रात भर रिमझिम बारिश की तरह ओस की बूंद टपकती रही. इससे शनिवार सुबह बारिश जैसा नजारा देखने को मिला. फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ की चादर की तरह जमने लगी है, जिसको देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी (Agriculture Department issued guideline in Alwar) जारी की है.
फसलों की हल्की सिंचाई करें किसान: जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, तापमान में गिरावट के कारण फसलों पर पाला लगने की आशंका बढ़ गई है. इससे बचाव के लिए कृषि विभाग ने किसानों से हल्की सिंचाई करने की सलाह दी.
कृषि अधिकारी ने सर्दी को लेकर क्या कहा जानिए: कृषि अधिकारी (फसल) पीसी मीणा ने बताया कि वैसे अभी तक पाले की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है. कुछ जगहों पर सब्जी की फसल को पाले से नुकसान पहुंचा है. कुछ उपाय करके फसलों को नुकसान से काफी हद तक बचाया जा सकता है.
पढ़ें: Weather Update: जोबनेर, माउंट आबू और फतेहपुर में माइनस में पारा, जयपुर में टूटा 9 साल का रिकॉर्ड
किसानों को पारंपरिक तरीकों पर लौटना होगा: कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि पारंपरिक तरीकों से किसान को राहत मिल सकती है. इसलिए किसानों को पारंपरिक तरीकों पर लौटना होगा. फसलों में गर्मी करने के लिए धुआं का प्रयोग न करें. कुछ लवण और अन्य चीजों को काम में लें. सरसों की फसल पर पाला का असर रात में हो सकता है, लेकिन अगर तापमान में और गिरावट हुई तो गेहूं की फसल को भी इससे नुकसान होगा.