बानसूर (अलवर). कस्बे के बाइपास रोड स्थित एक कॉलोनी में खाली प्लॉट में एक बंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बानसूर ग्राम पंचायत को दी. पंचायत कर्मचारियों ने बंदर के शव को गाड़ी में रखकर पूरी तैयारी के साथ शव यात्रा निकाली. जिसके बाद फूल और गुलाल डालकर संवैधानिक तरीके से बंदर के शव को दफनाया गया.
वहीं, बानसूर में 1 दिन पूर्व उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई थी. इसकी सूचना स्थानीय कस्बे वासियों ने उपखंड प्रशासन को दी, लेकिन उपखंड प्रशासन ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुध नहीं ली.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बानसूर सरपंच नीता शर्मा को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामपंचायत के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को दफनाने का काम किया गया.
पढ़ेंः जयपुर: CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरू किया पौधारोपण अभियान, प्रदेश भर में लगाए जाएंगे लाखों पौधे
बता दें कि वाल्मीकि मोहल्ले स्थित काली माता मंदिर के पास रविवार शाम को मोर पेड़ पर बैठने के लिए उड़ान भर रहा था. जहां पेड़ के पास से उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन गुजर रही थी और उसकी चपेट में आने से मोर की मौत हो गई. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना उपखंड प्रशासन को दी, लेकिन कोई भी कर्मचारी घटनास्थल नहीं पहुंचा. जिस कारण मोर को लेट दफनाया गया.