ETV Bharat / state

जमीन का झांसा देकर शहीद की वीरांगना के साथ 7 साल तक 6 लोग करते रहे 'गंदा काम'...लाखों रुपए और जेवर भी हड़पे - शहीद की वीरांगना

अलवर के किशनगढ़बास में एक शहीद की वीरांगना को जमीन दिलाने का झांसा देकर 7 साल तक 6 अलग-अलग लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसके रुपए और गहने हड़प लिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रेप और संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

शहीद की वीरांगना से दुष्कर्म, Martyr's misdemeanor raped
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:00 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना इलाके की एक वीरांगना के साथ सात साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस कड़ी में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही कहा कि उसके साथ सात साल तक अलग-अलग समय पर 6 लोगों ने जमीन का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

शहीद की विधवा से 7 साल तक 6 लोगों ने किया रेप

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पति भारतीय सेना में नौकरी करता था, जो कि साल 2012 में शहीद हो गया था. उसके बाद पीड़िता ने अलवर में एक प्लॉट खरीदकर मकान बना लिया. जहां पर उसे थाना किशनगढ़बास के ग्राम घासोली निवासी कमाल से जान पहचान होने पर पीड़िता को मकान और जमीन दिलाने के बहाने गांव घासोली ले आया.

उसके बाद वह उसे कृष सिटी टपूकड़ा में फ्लैट दिलाने ले गया. लेकिन उसी दौरान कमाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद ग्राम घासोली के ही निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम उसे बहला-फुसलाकर कृष सिटी से घासोली अपने घर ले गए और वहां पीड़िता को बंधक बनाकर रखा और रात को उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते और अलग-अलग दिन एक-एक करके मौका मिलने पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करते थे. यह सिलसिला करीब सात सालों तक चलता रहा.

पढ़े: कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात, ये सप्ताह में एक या दो दिन ही हो तो ज्यादा अच्छा : मंत्री गर्ग

वहीं, दुष्कर्म के साथ-साथ आरोपियों ने पीड़िता के सारे जेवरात सहित 4 लाख रुपये नगद छीनकर अपने कब्जे में ले लिया और उसकी चेक बुक लेकर अकाउंट से रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है.

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना इलाके की एक वीरांगना के साथ सात साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस कड़ी में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही कहा कि उसके साथ सात साल तक अलग-अलग समय पर 6 लोगों ने जमीन का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

शहीद की विधवा से 7 साल तक 6 लोगों ने किया रेप

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पति भारतीय सेना में नौकरी करता था, जो कि साल 2012 में शहीद हो गया था. उसके बाद पीड़िता ने अलवर में एक प्लॉट खरीदकर मकान बना लिया. जहां पर उसे थाना किशनगढ़बास के ग्राम घासोली निवासी कमाल से जान पहचान होने पर पीड़िता को मकान और जमीन दिलाने के बहाने गांव घासोली ले आया.

उसके बाद वह उसे कृष सिटी टपूकड़ा में फ्लैट दिलाने ले गया. लेकिन उसी दौरान कमाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद ग्राम घासोली के ही निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम उसे बहला-फुसलाकर कृष सिटी से घासोली अपने घर ले गए और वहां पीड़िता को बंधक बनाकर रखा और रात को उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते और अलग-अलग दिन एक-एक करके मौका मिलने पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करते थे. यह सिलसिला करीब सात सालों तक चलता रहा.

पढ़े: कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात, ये सप्ताह में एक या दो दिन ही हो तो ज्यादा अच्छा : मंत्री गर्ग

वहीं, दुष्कर्म के साथ-साथ आरोपियों ने पीड़िता के सारे जेवरात सहित 4 लाख रुपये नगद छीनकर अपने कब्जे में ले लिया और उसकी चेक बुक लेकर अकाउंट से रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:Body:एंकर : शहीद की पत्नि को जाल में फंसा कर अलग-अलग लोगों ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने 6 लोगो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कराया दर्ज,पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी ।

वीओ : किशनगढ़बास थाने में शहीद की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया कि अलग अलग समय पर 6 लोगो ने जमीन का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ।
थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पीडिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति भारतीय सेना में नौकरी करता था जो कि सन 2012 में शहीद हो गया था । उसके पश्चात वह अपने पीहर में रहने लग गई । बाद में अलवर में एक प्लॉट लेकर मकान भी बना लिए थे। जहाँ पर उसे थाना किशनगढ़बास के ग्राम घासोली निवासी कमाल पुत्र हसमल जाति मेव से जान पहचान होने पर पीडिता को मकान व जमीन दिलाने के बहाने गांव घासोली ले आया । उसके बाद वह उसे कृष सिटी टपूकडा में फ्लेट दिलाने ले गया । लेकिन उसी दौरान कमाल की सडक दुर्घटना में मौत हो गई । जिसके बाद ग्राम घासोली के ही निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम पुत्र हसमल उसे बहला-फुसलाकर कृष सिटी से घासोली अपने घर ले गए तथा घरेलू सारा सामान भी ले गए और बोले कि हमारा भाई कमाल मर गया है जो हमसे कह कर गया है कि तुझे जमीन दिलवा देना। अभियुक्त गण ने मुझे अपने घर पर बंधक बनाकर रखा और रात को मुझे नशीला पदार्थ खिला-पिलाकर बेहोश कर देते और अलग-अलग दिन एक-एक करके मौका मिलने पर मेरे साथ दुष्कर्म करते। सारे जेवरात सहित 4 लाख रूपए नगद सभी अभियुक्त गणो ने छीन कर अपने कब्जे में ले लिए । अभियुक्तों ने मुझसे मेरी चेक बुक भी ले ली और मेरे अकाउंट से रुपए निकाल लिए तथा कहते रहे कि हम तुझे प्लॉट दिलवा देंगे। अभियुक्त गण लगातार मुझे बहकाते रहे। और उन्होंने अलग-अलग दिन एक-एक करके मौका मिलने पर जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया। मैं विरोध करती तो मेरे साथ मारपीट करते और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार मेरे साथ जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार अलग-अलग दिन एक-एक करके करते रहे ।
पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है ।

बाईट : अजीत सिंह,थानाधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.