भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिसकर्मियों पर आरोपियों के परिजनों (Bhiwadi Police attacked by accused) ने हमला कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 6 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि भिवाड़ी के घटाल का रहने वाला शोएब नाम के (Action against extortion in bhiwadi) बदमाश ने भिवाड़ी के ही एक व्यापारी से जेल में बंद गज्जू बदमाश के नाम से एक लाख रुपए की रंगदारी वसूल की है. साथ ही और 1 लाख रुपए रंगदारी के नाम पर देने की मांग कर रहा था. साथ ही पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पढ़ें. Nadbai Police Attacked: दबिश देने गई पुलिस पर हमला, आरोपी ने कॉन्स्टेबल के पेट में मारा चाकू
इस पर पीड़ित ने फूल बाग थाना आकर मामला दर्ज कराया. कार्रवाई करते हुए जब पुलिस आरोपी शोएब को पकड़ने के लिए उसके घर पर गई तो शोएब ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी मनदीप सिंह घायल हो गए. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने बदमाश शोएब को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य 6 लोगों के खिलाफ भी राजकार्य में बाधा डालने वह मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.