बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 मार्च को दूध के विवाद के चलते हुई एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. बानसूर डीएसपी ने बताया कि महिला अपने पुत्र की बाइक पर घर जा रही थी. रास्ते में गिर जाने पर उसके सिर में चोट आ गई, इसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने मौके का फायदा उठाकर हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (accused arrested in woman death case in Alwar) है.
बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कालू सैनी ने बानसूर थाने में रिपोर्ट दी थी कि राम सिंह, मुखराम, पप्पू तथा प्रदीप ने उसे जीप में पटक लिया. वे उसे नदी वाली दुकान पर ले गए तथा दुकान के अंदर उसके साथ मारपीट की. उसके चिल्लाने पर उसकी मां केसरी देवी, भाई विकास मौके पर आ गए. मदन तथा कालू भी वहां पहुंचे. उन्होंने उसे छुड़वाया. मदन तथा कालू के जाने के बाद चरण दास महाराज मंदिर के नीचे रास्ते में वे चारों पैदल आ रहे थे. इस दौरान उसकी मां के सिर में डंडे से हमला हुआ, जिससे उसकी मां की मृत्यु हो गई.
पढ़ें: Bansur Murder Case: अलवर में महिला की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतका केसरी देवी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था. जब पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया, तो पाया गया कि कालू आरोपी राम सिंह तथा मुखराम की मिठाइयों की दुकान पर दूध सप्लाई करता था. इस बीच कालू की भैंस का दूध राम सिंह तथा मुखराम की दुकान पर अन्य दूध में डालने से फट पर जाने से आरोपियों का 800 लीटर दूध खराब हो गया. इस पर राम सिंह तथा मुखराम ने कालू की भैंस का खुद दूध निकालने की बात कही. इसके चलते उनमें विवाद हो गया.
पढ़ें: अजमेर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का दावा- आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
चारों आरोपियों ने कालू को नया नगर बुलाया. वे अपनी डीआई जीप में डालकर उसे दुकान ले गए. यहां उसके साथ मारपीट की. इस दौरान कालू की मां, भाई प्रकाश तथा अन्य गांव वाले वहां पर आ गए आरोपियों से छुड़वाया गया. केसरी देवी को कालू का छोटा भाई प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से लेकर रवाना हुआ. परंतु रास्ते में चरण दास मंदिर के पास साबी नदी की पुलिया पर केसरी देवी नीचे गिर गई. इस कारण उसके सिर में चोट आई. पीछे आ रहे कालू तथा अन्य लोगों ने उसे उठाया तथा वापस बास करनावत गांव स्टैंड पर लेकर गए. इसके बाद बानसूर सरकारी अस्पताल में लेकर गए. जहां पर केसरी देवी की मृत्यु हो गई. कालू ने मौके का फायदा उठाते हुए राम सिंह तथा मुखराम से बदला लेने के लिए अपनी मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.