भिवाड़ी (अलवर). जिले की भिवाड़ी फूलबाग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसका जुर्म सुनने में तो छोटा लगेगा लेकिन, उसके मायने बहुत बड़े हैं. बता दें कि भिवाड़ी में बहुत ही बड़े स्तर पर यह समस्या छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर दुकान लगा कर गुजर-बसर करने वाले दुकानदारों के साथ बहुत ही बड़ी स्तर पर है.
जिसको लेकर फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया की एक हरकेश नाम के परिवादी ने थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराया की आरोपी महेश मिंटू उनसे मारपीट कर उनकी जेब से पैसे छीन लिए और मांगने पर उल्टा मारपीट करने पर उतारू हो गया. वहीं दूसरे मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से आरोपी ने करीब 13 हजार की कीमत की एलसीडी खरीदी और पैसे नहीं दिए.
यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 21 लाख की कीमत का सोना पकड़ा
वहीं पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट की साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी. जिसके बाद इन दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, भिवाड़ी में छोटे दुकानदारों के साथ इस प्रकार की अवैध वसूली, रंगदारी और मनमाने तरीके से उनके साथ बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है, जिसके कारण दुकानदार बेहद परेशान हैं.
जिसपर पुलिस ने पारीवादियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी के ननगलिया निवासी महेश मिंटू को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया की अभी तक मात्र 2 लोगों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन इससे भिवाड़ी में लोग बड़े परेशान थे जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.