बानसूर (अलवर). राजस्थान के बानसूर में रविवार को सड़क हादसे में (Death in Bansur Road Accident) एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. रोडवेज बस के नीचे आने से अधेड़ शख्स की मौत हो गई और शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पैदल चल रहा व्यक्ति अचानक रोडवेज बस के नजदीक आते ही रोड के बीच चला गया और हादसा हो गया. हादसे में मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम ओमी उर्फ ओमप्रकाश यादव निवासी टिकली का बास का रहने वाला बताया जा रहा है. यह दुर्घटना गांव रामपुर से पहले लुहार वाला गांव में हुई है.
पढ़ें : आबूरोड में ऑटो और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत
सूचना पर रोटी बैंक की एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के शव को बानसूर की जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर (Road Accident in Bansur) पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मृतक के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.