अलवर. जिले में अलवर मथुरा ट्रैक पर शनिवार को आर्ट्स कॉलेज के पास बने माल गोदाम के समीप एक युवक अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे आ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद आम लोगों की मदद से उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक की मृत्यु हो गई.
बता दें कि मृतक के शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जांच में मृतक के पास से मोबाइल और आईडी मिली थी, जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाई. घटना की सूचना पाकर परिजनों के पहुंचने पर सामान्य चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें- अलवर : जीएसएस पर ताला लगाकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार जुम्मे खान पुत्र रहमत खान उम्र 28 साल निवासी हसनपुर गांव रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी अलवर मथुरा पैसेंजर से डेली फर्नीचर का काम करने के लिए अलवर आता था. शनिवार को अलवर आते वक्त आर्ट्स कॉलेज के सामने बने माल गोदाम के समीप वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जीआरपीएफ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने एक रिपोर्ट दी है कि मेरे चाचा का लड़का जुम्मे खां जाडोली का बास से अलवर मथुरा पैसेंजर में बैठकर अलवर आ रहा था, जो अलवर मथुरा ट्रैक पर बने माल गोदाम के पास अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया.
पढ़ें- अलवर में किसके सिर सजा सरपंच का ताज...यहां देखें
हेड कांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि मृतक को चोटिल अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई, जिसका अलवर के सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.