अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम जोनाखेड़ा पहाड़ में अज्ञात कारणों के चलते बीती देर शाम एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, पुलिस की ओर से परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच कर रही है. लक्ष्मणगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम जोनाखेड़ा पहाड़ निवासी 40 वर्षीय लालाराम उर्फ रामखिलाड़ी पुत्र गंगा सहाय जाटव ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत हो गया.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने की जनता रसोई की सराहना, खुद भी सेंकी रोटियां
इसपर परिजनों ने उसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसके साथ ही पुलिस की ओर से रविवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक के परिजन ने बताया कि लालाराम शराब पीने का आदी था. लॉकडॉउन के चलते पिछले कई दिनों से उसे नियमित काम नहीं मिल रहा था.
जिससे वह कई दिनों से ज्यादा शराब पीने लगा था. बीती देर शाम शराब के नशे में उसने खेतों में छिड़कने वाला कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक विवाहित था और मजदूरी करता था. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.