राजगढ़ (अलवर). राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं लायंस क्लब राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के चौपड़ बाजार में विभिन्न जड़ी बूटियों से निर्मित औषधीय काढ़े का वितरण किया गया. चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कस्बे में फैल रहे कोरोना के बचाव के लिए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढे का वितरण किया गया. शर्मा ने बताया कि यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं मौसमी बीमारियों व कोरोना जैसी महामारी से बचाव में उपयोगी सिद्ध हो रहा है.
इस अवसर पर आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम के संयोजक लायन मदन लाल शर्मा ने बताया कि लगभग 450 लोगों को औषधि युक्त काढ़ा पिलाया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए व क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पोजोटिव की संख्या को ध्यान में रखते हुए औषधिय युक्त काढा पिलाने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. नीम, गिलोय, तुलसी, दाल चीनी, अश्वगंधा, काली मिर्च, गुड़ सहित अनेकों प्रकार की औषधियों से निर्मित काड़ा पिलाया गया है.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 17,269 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. साथ ही 158 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 580846 हो चुकी है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 169519 है.