ETV Bharat / state

अलवर: घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, दो महिलाएं झुलसीं

अलवर के खेरली कस्बे के सौखर रोड स्थित एक मकान में रविवार को अचानक आग लग गयी. जिससे दो भैंस झुलस गई और घर के सामान और भैसों को बचने के लिए गई दो महिलाएं भी आग की चपेट में आ गई. इसके अलावा पास के दूसरे छप्पर में रखा 300 मन चारा जल गया.

Fire on short circuit,  Fire in alwar
छप्पर पोश घर में शार्ट सर्किट से लगी आग
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:51 PM IST

अलवर. जिले के खेरली कस्बे के सौखर रोड स्थित एक छप्पर पोश मकान में रविवार को अचानक आग लग गयी. जिससे दो भैंस झुलस गई और घर के सामान और भैसों को बचने के लिए गई दो महिलाएं भी आग की चपेट में आ गई. इसके अलावा पास के दूसरे छप्पर में रखा 300 मन चारा जल गया.

जानकारी के अनुसार कस्बे के सौखर रोड स्थित फूल सिंह देवी के छप्पर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें देखकर घर में मौजूद दो महिलाएं जब सामान और भैसों को बचाने गयी तो वो भी बुरी तरह से झुलस गयी. आग की लपटें और धुएं को देख कर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रायास करने लगे. लेकिन आग तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी.

पढ़ें- पुजारी मौत मामला: पूनिया ने किया धरना समाप्त करने का एलान, मीणा और चतुर्वेदी ने कहा- देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आई सरकार

जिसके बाद निजी टैंकर से लोगों ने आग पर काबू पाया तथा झुलसी महिलाओं को कस्बा स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उनका उपचार किया गया.
वहीं आग की घटना की सूचना पर पहुंची खेरली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया.

अलवर. जिले के खेरली कस्बे के सौखर रोड स्थित एक छप्पर पोश मकान में रविवार को अचानक आग लग गयी. जिससे दो भैंस झुलस गई और घर के सामान और भैसों को बचने के लिए गई दो महिलाएं भी आग की चपेट में आ गई. इसके अलावा पास के दूसरे छप्पर में रखा 300 मन चारा जल गया.

जानकारी के अनुसार कस्बे के सौखर रोड स्थित फूल सिंह देवी के छप्पर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें देखकर घर में मौजूद दो महिलाएं जब सामान और भैसों को बचाने गयी तो वो भी बुरी तरह से झुलस गयी. आग की लपटें और धुएं को देख कर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रायास करने लगे. लेकिन आग तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी.

पढ़ें- पुजारी मौत मामला: पूनिया ने किया धरना समाप्त करने का एलान, मीणा और चतुर्वेदी ने कहा- देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आई सरकार

जिसके बाद निजी टैंकर से लोगों ने आग पर काबू पाया तथा झुलसी महिलाओं को कस्बा स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उनका उपचार किया गया.
वहीं आग की घटना की सूचना पर पहुंची खेरली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.