बहरोड़ (अलवर). लॉकडाउन में भी मादक पदार्थों की तस्करी बदस्तूर जारी है. तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अपने धंधे में लगे हुए हैं. चाहे गौ तस्करी हो या फिर शराब तस्करी या फिर अन्य तस्करी का माल. मगंलवार को बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 किलो गांजे के साथ चार तस्करों सहित एक मारुति गाड़ी और बाइक को जब्त कर मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 31 मई को डीएसडी कांस्टेबल सतपाल ने सूचना दी कि एक बाइक पर दो लोग सवार हैं. जिसके बाद पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ा. जिनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम पीकू पुत्र जनरैल सिंह और दूसरे ने मिट्ठू पुत्र राजेन्द्र बताया.
बता दें कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ है. जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बहरोड़ की ग्रीनलेम कंपनी के पास दो लोग गाड़ी लेकर खड़े हैं. पुलिस ने बताए गए पते पर जाकर देखा तो मारुति गाड़ी में दो लोग मिले. जिसके बाद उनसे भी पूछताछ की गई. इस दौरान ड्राइवर ने अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र महेंद्र जबकि दूसरे ने लोकेश पुत्र गोवर्धन बताया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली.
पढ़ें- अलवर: भगवान से उठा विश्वास तो सिरफेर ने 450 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक मूर्ति की खंडित, गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 5 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद चार तस्करों को NDPC ACT में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चारों लोगों से बरामद 10 किलो मादक पदार्थ भी जब्त कर लिया गया है.