ETV Bharat / state

अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार की ली थी सुपारी

अलवर में अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हत्या के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दी गई थी.

4 arrested in kidnap and murder case
अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार की ली थी सुपारी
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:30 PM IST

अपहरण और हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

अलवर. खिलाड़ी राम की हत्या के मामले में सोमवार को अलवर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की योजना बनाने वाले व दो कांट्रेक्ट किलर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक लाख 50 हजार रुपए में हत्यारों की सुपारी ली थी. इसके बाद खिलाड़ी राम का अपहरण करके गाड़ी में गला दबाकर हत्या की व पुलिस से बचने के लिए मृतक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. उसके जादू टोने से गंगा विशन नाम के व्यक्ति के बेटे की मौत हो गई. जिसका बदला लेने के लिए उसने खिलाड़ी राम की हत्या की योजना बनाई थी.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गंगा विशन का खिलाड़ी राम से संपर्क था. खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. गंगा विशन के बेटे की तबीयत खराब हुई. इस पर वो इलाज के लिए अपने बेटे को खिलाड़ी राम के पास लेकर पहुंचा. उसी बीच 16 अप्रैल को उसके बेटे की मौत हो गई. गंगा विशन को लगा कि गलत जादू टोने से उसके बेटे की जान गई है. इस पर उसने खिलाड़ी राम को मारने का फैसला लिया. गंगा विशन ने अपने साथी प्रेमाराम के साथ मिलकर खिलाड़ी राम की हत्या की योजना तैयार की.

पढ़ें: हत्या की साजिश रच रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, 2 विदेशी पिस्टल समेत 12 जिंदा कारतूस बरामद

उसने रामचरण, रामनारायण नाम के दो युवकों को हत्या की सुपारी दी. इस काम के लिए गंगा विशन ने 50 हजार रुपए एडवांस दिए व काम होने पर एक लाख रुपए और देने की बात कही. इस पर रामनारायण ने फोन करके खिलाड़ी राम को बुलाया और गाड़ी में बैठाया. गाड़ी में बैठने के बाद राम नारायण व रामचरण ने गला दबाकर खिलाड़ी राम की हत्या कर दी. इस मामले में हत्यारों ने पुलिस से बचने के लिए खिलाड़ी राम के शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि खिलाड़ी राम की दम घुटने से मौत हुई है.

पढ़ें: Pratapgarh jail prisoner sent to remand : खुद की हत्या की योजना बनाने वाला कैदी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

इस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. खिलाड़ी राम के परिजनों से पूछताछ की. जिसके आधार पर अलवर पुलिस ने इस मामले में रामनारायण उम्र 36 साल निवासी बसवा दौसा को गिरफ्तार किया. साथ ही रामचरण उम्र 39 साल निवासी बांदीकुई, गंगा विशन उम्र 57 साल निवासी कानोता दौसा व प्रेम नारायण उम्र 59 साल निवासी बांदीकुई को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया है. गंगा विशन ने पुलिस को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अपहरण और हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

अलवर. खिलाड़ी राम की हत्या के मामले में सोमवार को अलवर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की योजना बनाने वाले व दो कांट्रेक्ट किलर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक लाख 50 हजार रुपए में हत्यारों की सुपारी ली थी. इसके बाद खिलाड़ी राम का अपहरण करके गाड़ी में गला दबाकर हत्या की व पुलिस से बचने के लिए मृतक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. उसके जादू टोने से गंगा विशन नाम के व्यक्ति के बेटे की मौत हो गई. जिसका बदला लेने के लिए उसने खिलाड़ी राम की हत्या की योजना बनाई थी.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गंगा विशन का खिलाड़ी राम से संपर्क था. खिलाड़ी राम जादू टोना करता था. गंगा विशन के बेटे की तबीयत खराब हुई. इस पर वो इलाज के लिए अपने बेटे को खिलाड़ी राम के पास लेकर पहुंचा. उसी बीच 16 अप्रैल को उसके बेटे की मौत हो गई. गंगा विशन को लगा कि गलत जादू टोने से उसके बेटे की जान गई है. इस पर उसने खिलाड़ी राम को मारने का फैसला लिया. गंगा विशन ने अपने साथी प्रेमाराम के साथ मिलकर खिलाड़ी राम की हत्या की योजना तैयार की.

पढ़ें: हत्या की साजिश रच रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, 2 विदेशी पिस्टल समेत 12 जिंदा कारतूस बरामद

उसने रामचरण, रामनारायण नाम के दो युवकों को हत्या की सुपारी दी. इस काम के लिए गंगा विशन ने 50 हजार रुपए एडवांस दिए व काम होने पर एक लाख रुपए और देने की बात कही. इस पर रामनारायण ने फोन करके खिलाड़ी राम को बुलाया और गाड़ी में बैठाया. गाड़ी में बैठने के बाद राम नारायण व रामचरण ने गला दबाकर खिलाड़ी राम की हत्या कर दी. इस मामले में हत्यारों ने पुलिस से बचने के लिए खिलाड़ी राम के शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि खिलाड़ी राम की दम घुटने से मौत हुई है.

पढ़ें: Pratapgarh jail prisoner sent to remand : खुद की हत्या की योजना बनाने वाला कैदी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

इस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. खिलाड़ी राम के परिजनों से पूछताछ की. जिसके आधार पर अलवर पुलिस ने इस मामले में रामनारायण उम्र 36 साल निवासी बसवा दौसा को गिरफ्तार किया. साथ ही रामचरण उम्र 39 साल निवासी बांदीकुई, गंगा विशन उम्र 57 साल निवासी कानोता दौसा व प्रेम नारायण उम्र 59 साल निवासी बांदीकुई को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया है. गंगा विशन ने पुलिस को विस्तार से पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.