अलवर. पुलिस के साथ हाथापाई व मारपीट करने वाले चार आरोपियों को नौगावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई को रोकने के इरादे से सरकारी वाहन के आगे अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था और जिन आरोपियों को पुलिस पकड़ने गई थी, उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया था.
नौगामा थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि गढ़ी निवासी अमन भाटिया अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर अपनी दादी व चाची के साथ गढ़ी से नौगांवा आ रहा था. इसी बीच बरामदा गांव में एक बालिका मोटरसाइकिल से टकराकर घायल हो गई. बालिका के परिजनों सहित 15-20 लोगों ने उसका पीछा कर नौगांवा में कोपरेटिव बैंक के पास उसे घेरकर डंडों और सरियों से (group of people beaten biker in Alwar) मारा. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव का उसे छुड़वाया.
पढ़ें: बाइक से टकराई बच्ची, परिजनों सहित 20-25 लोगों ने बाइक सवार को पीट-पीटकर किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवा ले जाया गया. जहां से गंभीर होने पर अमन भाटिया को अलवर रैफर कर दिया गया. मारपीट के आरोपियों की पहचान कर, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नौगांवा थाना पुलिस ने बरामदा गांव में दबिश दी. जहां कुछ लोगों ने सरकारी पुलिस वाहन के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई और मारपीट भी की.
पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप, युवक को पीटकर छत से फेंका... एसपी ने दिए जांच के आदेश
उन आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया. इस आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. नौगावां थाना पुलिस ने साबिर पुत्र वहीद खान, रुकसीद पुत्र सौराब, दीन मोहम्मद उर्फ भूरी पुत्र सौराब, आरिफ पुत्र जैकम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सरकारी पुलिस वाहन के आगे ट्रैक्टर लगाकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की थी. इसके साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है.