ETV Bharat / state

अलवर में नशीली दवा बेचने वाला गिरफ्तार, 2 नशेड़ी भी पकड़े - नशे की शीशियां बरामद अलवर

अलवर में एक बार फिर नशे की तस्करी का मामला सामने आया है. शनिवार को पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 56 नशीली शीशियां बरामद की. साथ ही इनका सेवन करने वाले 2 नशेड़ियों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Drug trade alwar, नशे का कारोबार अलवर
नशीली दवा की शीशियों के साथ 3 गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:25 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने नशे की शीशियां बेचने वाले, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वॉल फ्लेक्स की 56 शीशियां बरामद की है, और इसी के साथ नशे की शीशियों को पीने वाले 3 लोगों को भी धारा-151 में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से नशा बेचने वाले युवक से यह पूछताछ की जा रही है कि, वह शीशियां कहां से लाता था.

नशीली दवा की शीशियों के साथ 3 गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि, पिछले काफी दिनों से कोरेक्स और अन्य नशे की शीशियां बेचने और युवाओं की ओर से नशा किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, और शीशी का नशा करने बाद चोरी की वारदात को यह लोग अंजाम देते थे. इस सूचना को संकलित करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, शीशी का नशा करने वाले 3 लोगों को धारा-151 में गिरफ्तार किया.

जब इन तीनों से यह पूछताछ की गई कि, यह नशे की शीशियां कहां से लाते हैं. तो उन्होंने बताया कि नवाबपुरा मोहल्ला निवासी ललित भारद्वाज से वह इन नशे की शीशियां लाते हैं. इस सूचना को संकलित करने के बाद पुलिस ने विवेकानंद चौक के पास से ललित भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो यह शीशियां बेच रहा था. उसके पास से 56 शीशियां नशे की मिली हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें- पाली: वृद्ध महिलाओं के साथ लूट की वारदातों का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित पूर्व में भी 2 बार अलग-अलग नामों से अनिकेत मेडिकल स्टोर और भारद्वाज मेडिकल स्टोर के लाइसेंस अवैध बिक्री के कारण निरस्त हो चुका है. इसके अलावा पुलिस ने शीशी का नशा करने वाले 3 लोगों को धारा-151 में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ललित भारद्वाज से पूछताछ की जा रही है कि, शीशियां वह कहां से लाता था. क्योंकि डॉक्टर की पर्ची के बिना 10 शीशियां मिलना ही संभव नहीं है.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने नशे की शीशियां बेचने वाले, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वॉल फ्लेक्स की 56 शीशियां बरामद की है, और इसी के साथ नशे की शीशियों को पीने वाले 3 लोगों को भी धारा-151 में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से नशा बेचने वाले युवक से यह पूछताछ की जा रही है कि, वह शीशियां कहां से लाता था.

नशीली दवा की शीशियों के साथ 3 गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि, पिछले काफी दिनों से कोरेक्स और अन्य नशे की शीशियां बेचने और युवाओं की ओर से नशा किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, और शीशी का नशा करने बाद चोरी की वारदात को यह लोग अंजाम देते थे. इस सूचना को संकलित करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, शीशी का नशा करने वाले 3 लोगों को धारा-151 में गिरफ्तार किया.

जब इन तीनों से यह पूछताछ की गई कि, यह नशे की शीशियां कहां से लाते हैं. तो उन्होंने बताया कि नवाबपुरा मोहल्ला निवासी ललित भारद्वाज से वह इन नशे की शीशियां लाते हैं. इस सूचना को संकलित करने के बाद पुलिस ने विवेकानंद चौक के पास से ललित भारद्वाज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो यह शीशियां बेच रहा था. उसके पास से 56 शीशियां नशे की मिली हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें- पाली: वृद्ध महिलाओं के साथ लूट की वारदातों का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित पूर्व में भी 2 बार अलग-अलग नामों से अनिकेत मेडिकल स्टोर और भारद्वाज मेडिकल स्टोर के लाइसेंस अवैध बिक्री के कारण निरस्त हो चुका है. इसके अलावा पुलिस ने शीशी का नशा करने वाले 3 लोगों को धारा-151 में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ललित भारद्वाज से पूछताछ की जा रही है कि, शीशियां वह कहां से लाता था. क्योंकि डॉक्टर की पर्ची के बिना 10 शीशियां मिलना ही संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.