भिवाड़ी (अलवर). जिले में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक पर्ची के माध्यम से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद भिवाड़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई. पुलिस ने रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 3 शूटर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बदमाशों ने पर्ची पर लिखा था कि 3 दिनों में 50 लाख का इंतजाम कर लेना नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. गज्जू गुजर व सूटर सन्नी गुजर. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में पुलिस थाना भिवाड़ी और जिला स्पेशल टीम ने 2 टीमें गठित की. जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की गहनता जांच की गई. वहीं पुलिस मुखबिर से सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली. जिस पर आरोपी शोएब पुत्र युनुस खान उम्र 20 साल निवासी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शोएब को दस्तयाब करने पर उसके रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उनके प्रयास विफल हो गए.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: मंदिरों के बाद चोरों ने ईदगाह को बनाया निशाना, चौकीदार के कमरे से गहने व नकदी किए पार
आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वारदात में शामिल शेष दो बदमाशों जीतसिंह उर्फ जीतू पुत्र वीरसिंह उम्र 25 साल निवासी जाट चौपाल के पास खुरमपूर थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा और मोहित बैंसला पुत्र ब्रहम्पाल उम्र 25 साल निवासी तुलवाडी थाना चांट जिला पलवल हरियाणा को डीएसटी टीम ने गुरूग्राम, पलवल, नूंहु मेवात करीब 150 किमी पीछा कर नूंह घाटी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मोहित से एक देशी कट्टा 315 बोर और जीतसिंह से एक देशी पिस्टल बरामद किया है. गिरफ्तार मुल्जिमों पर हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास के प्रकरण हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हैं.