अलवर. अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन युवकों (three thieves arrested in alwar) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किए है. पुलिस पकड़े गए युवकों का पुराना रिकॉर्ड तलाश रही है. आसपास के थानों व जिलों से रिकॉर्ड मंगवाए गए है.
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर बुधवार को रामगढ़ निवासी भट्टू राम राजपूत ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि हनुमान चौराहे के समीप दिल्ली रोड पर वो अपनी गाड़ी का काम कराने के लिए आया था. जैसे ही वो सड़क के समीप खड़े होकर फोन पर अपने बेटे से बात कर रहा था. इस दौरान तीन युवक बख्तल की चौकी की तरफ से बाइक पर आए और मेरे हाथ से मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
इस पर मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की गई. पुलिस की जांच टीम ने मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों ग्राम ढाढोली एमआईए निवासी तालिब मेव, नगर भरतपुर निवासी सलाउद्दीन मेव व शब्बीर मेव को गिरफ्तार किया गया है. तीनों बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. वहां से जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस पूछताछ में उन लोगों ने कई घटनाओं को कबूला है. पुलिस को इन लोगों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस की टीम लगातार तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.