अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 271 नई संक्रमित मरीज सामने आए लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है जिले में एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि प्रशासन और सरकार की तरफ से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है इसके अलावा अलवर में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी शक्ति बढ़ती जा रही है.
बीते साल की तरह इस साल भी अलवर जिले में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ता नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से घातक है. इसमें संक्रमण कई गुना तेजी से फैलता है. संक्रमण की रफ्तार से साफ है कि आने वाले 1 माह बाद हालात और खराब हो सकते हैं. हालांकि जिले में अभी मरने वालों की संख्या कम है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने
अधिकारियों का कहना है थोड़ी भी लापरवाही आने वाले समय में बड़ी परेशानी बन सकती है. अलवर में जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार को लॉकडाउन रखा जाता है. प्रदेश सरकार की तरफ से विकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सप्ताह में 3 दिन बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. इससे व्यापारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी ऐसे में व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मंगलवार का लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी पर पहले ही मार पड़ रही है.
जिले पर एक नजर...
जिले में शुक्रवार को 271 नए मरीज सामने आए. अब तक कुल 24 हजार 603 मरीज मिल चुके हैं. 102 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 22 हजार 392 लोगों ठीक हो चुके हैं. भर्ती मरीजों में अभी 67 लोग को ऑक्सीजन दी जा रही है. इसके अलावा 23 लोग आईसीयू में भर्ती है. जबकि 07 लोगों को वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है. जिले में अभी 1963 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जिले में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है.