अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने केडलगंज बाजार से 30 अगस्त को हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए हुए 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के कांस्टेबल नमो नारायण ने बताया कि संजय कुमार ने 30 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान केडलगंज बाजार में है. 30 अगस्त की रात को किसी अज्ञात चोर ने दुकान से 10 हजार रुपए चोरी कर लिए. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में जुट गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केडलगंज के 2 लड़कों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम रूपक सोमवंशी और चंदन सोमवंशी हैं. ये दोनों केडलगंज में शिवपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें. अलवरः घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने बताया कि दोनों ने पांच-पांच हजार रुपए बांट लिए थे, जो इनके घर से मिल गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिससे यह पता चल सके कि इन्होंने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.