अलवर. जिले के बानसूर में जहरीला पदार्थ खाने से 15 बकरियों की मौत का मामला सामने आया है. बानसूर कस्बे के सुभाष सर्किल के पास बकरियों के एक के बाद एक करके मौत होने से सनसनी फैल गई है. अभी तक करीब 15 बकरियों की मौत हो चुकी है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बकरियों के पेट पर आफरा (पेट फूल जाना) होने से यह मौत हो रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पशु चिकित्सकों को फोन कर मौके पर बुलवाकर बकरियों का इलाज करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक बकरियों के मरने का वास्तविक कारण नहीं पता चल सका है.
फूड प्वाइजनिंग का संदेहः सूचना पर उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया, नायब तहसीलदार रामनिवास सूठवाल, पटवारी सुभाष गुर्जर व रोशन पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया ने बताया कि पप्पू बंजारा निवासी किशोरी भीकमपुर से बकरियां चराने के लिए आया हुआ था. सुभाष चौक के पास वह तम्बू लगाकर डेरा डालकर रह रहा है. पप्पू बंजारा ने बताया कि हर रोज की तरह बकरियों को चराने के लिए नोंदावाली ढाणी की ओर से वापस लाकर बाड़े में बांधा गया. इसके बाद अचानक एक के बाद एक करके बकरियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया.उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बकरियों के इलाज शुरू कर दिया. डॉ. प्रवीण नारनोलिया बताया कि बकरियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार लग रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पाली: जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मिलेगी सही जानकारीः पीड़ित पशुपालक ने बताया कि सुबह बकरियों को चराने के लिए ले गया था. जहां सरसों के खाली खेत हो जाने पर खेतों में चारा रखकर वापस अपने बाड़े में लेकर आया. तभी अचानक एक के बाद एक बकरियों की मौत होने लग गई. यह देखकर पशुपालक के परिजनों ने चीख-पुकार शुरू कर दी. आसपास के दुकानदार दौड़कर उनके बाड़े में पहुंचे तो देखा कई बकरियां मरी पड़ीं हैं. गमीणों की सहायता से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया और बकरीयों का इलाज शुरू किया गया. बकरियों की मौत होने से पशुपालक परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं परिवार के छोटे बच्चे भी अपनी बकरियों देखकर रो रहे थे. पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण नारनोलिया ने बताया कि वास्तव में किन कारणों से बकरियों की मौत हुई है. इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.