बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के कांकर गांव की मेघवाल कॉलोनी में रविवार देर रात को 11 हजार केवी विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, इसमें पास में रखे ईंधन जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना नीमराणा दमकल को दी गई, लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं नीमराणा से मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों की सहायता से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ईंधन पूरी तरह से जलकर राख हो गया था.
यह भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन
एक ग्रामीण ने बताया कि गांव के पास से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजरी है. तेज हवा के कारण शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है, जिससे एक जगह रखा हुआ ईंधन जल गया.
यह भी पढ़ें- CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद नीमराणा से आई दमकल और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग से ज्यादा नुकसान हो जाता.