अजमेर. जिले के वार्ड नंबर 51 की महिलाओं की ओर से अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के नेतृत्व में आबकारी अधिकारी विशाल दवे को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अनिता भदेल ने बताया कि वार्ड 51 में मेयो लिंक रोड पर डूंगरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक शराब की दुकान खोली गई है. जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है.
भदेल ने कहा की पहले आबकारी नीति के अंतर्गत जितनी शराब की दुकान है, आवंटित की जाती थी. कांग्रेस के शासन में उससे ज्यादा शराब की दुकानें आवंटित की जा रही है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. क्षेत्र में खुली शराब की इस नई दुकान की वजह से ना सिर्फ महिलाओं को परेशानी हो रही है बल्कि बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है. यह शराब की दुकान जिस जगह पर स्थित है. वहां नजदीक में ही एक जिम है, जहां महिलाएं कसरत के लिए जाती हैं. साथ ही दूसरी तरफ एक निजी स्कूल है, जहां पर बच्चों और उनके परिजनों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में शराब की दुकान में आने वाले शराबियों और असामाजिक तत्व की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें. नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म
क्षेत्रवासियों की मांग है कि शराब की इस दुकान को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. शराबियों की वजह से सुबह-शाम घूमने जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शराबी लोग शराब पीकर गाली गलौज करते हैं और क्षेत्र का माहौल खराब करते हैं. जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी पैदा हो रही है. यदि शराब की दुकान को इस जगह से हटाकर कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाता है तो क्षेत्रवासियों की यह नाराजगी आंदोलन में बदल जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.