अजमेर. किशनगढ़ में 29 अप्रैल को एक विवाहिता की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. लेकिन इस मामले में लापरवाही से हो रही पुलिस कार्रवाई से नाराज अपनी बेटी को निष्पक्ष न्याय दिलाने को लेकर किशनगढ़ पीड़िता सरोज के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर रोड को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक किशनगढ़ थाना पुलिस सिविल लाइन थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. पीड़ित परिवार के अनुसार किशनगढ़ इलाके में 29 अप्रैल को विवाहिता सरोज की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी.
जिसको लेकर मदनगंज थाना पुलिस ने आत्महत्या की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन परिजनों का आरोप है कि इस मामले में सरोज को उसके ससुराल वालों ने मारकर लटकाया है. ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस मामले को दबाया जा रहा है इस मामले को लेकर सरोज के पीहर पक्ष के लोगों ने आज अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरोज की ओर से कई बार पहले भी मारपीट की शिकायत दी गई थी जिस पर किसी तरह की पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.