ETV Bharat / state

अजमेर : पंचायत परिसीमन पर दो गांवो के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन - ajmer latest news

अजमेर में केकड़ी पंचायत परिसीमन को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है, साथ ही दो गांवो के सैंकड़ो ग्रामीण उपखण्ड़ कार्यालय पहुुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी मांगे न पूरी होने पर आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी है.

ajmer kekri
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:44 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी क्षेत्र मे पंचायत परिसीमन को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है.कई ग्राम पंचायतों से गांव तोड़कर अन्य ग्राम पंचायतों में जोड़ने को लेकर ग्रामीणों मे रोष है. दरअसल,केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पर परिसीमन को लेकर रोजाना प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मदनपुरा व मानखण्ड़ गांव के सैकड़ों लोग केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पहुंचे और परिसीमन समाप्त करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मदनपुरा गांव के ग्राम पंचायत अजगरा में जोड़ने को लेकर विरोध जताया .

पढ़ें-अलवर में मंदिर से दान पेटी चोरी...आरोपी फरार

ग्रामीणों का कहना है कि मदनपुरा वर्तमान मे ग्राम पंचायत लल्लाई मे जुड़ा है और लल्लाई ग्राम पंचायत मुख्यालय मदनपुरा से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है, जबकि नवीन ग्राम पंचायत मुख्यालय अजगरा 6 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ेगी.बता दें कि ग्रामीणों ने मदनपुरा को ग्राम पंचायत लल्लाई मे रखने की मांग की है. जिसे लेकर ग्राम मानखण्ड़ के लोगों ने भी उपखण्ड़ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सैंकड़ो ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मानखण्ड़ को ग्राम पंचायत मेवदाकलां मे यथावत रखने की मांग की है.

पंचायत परिसीमन पर दो गांवो के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि नवीन परिसीमन मे मानखण्ड़ गांव को नवीन सृजित ग्राम पंचायत नया गांव कुमावतान में जोड़ा गया जो कि न्यायसंगत नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि मानखण्ड़ से मेवदाकलां कम दूरी पर है, जबकि कुमावतान नयागांव की दूरी उससे अधिक है. साथ ही नयागांव के लिए कच्चा रास्ता है, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि नयागांव कुमावतान बीसलपुर डूब क्षेत्र में भी है और पानी आने पर गांव के चारों ओर पानी भर जाता है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मांगे नही मानने पर मजबूरन होकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी क्षेत्र मे पंचायत परिसीमन को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है.कई ग्राम पंचायतों से गांव तोड़कर अन्य ग्राम पंचायतों में जोड़ने को लेकर ग्रामीणों मे रोष है. दरअसल,केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पर परिसीमन को लेकर रोजाना प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मदनपुरा व मानखण्ड़ गांव के सैकड़ों लोग केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पहुंचे और परिसीमन समाप्त करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मदनपुरा गांव के ग्राम पंचायत अजगरा में जोड़ने को लेकर विरोध जताया .

पढ़ें-अलवर में मंदिर से दान पेटी चोरी...आरोपी फरार

ग्रामीणों का कहना है कि मदनपुरा वर्तमान मे ग्राम पंचायत लल्लाई मे जुड़ा है और लल्लाई ग्राम पंचायत मुख्यालय मदनपुरा से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है, जबकि नवीन ग्राम पंचायत मुख्यालय अजगरा 6 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ेगी.बता दें कि ग्रामीणों ने मदनपुरा को ग्राम पंचायत लल्लाई मे रखने की मांग की है. जिसे लेकर ग्राम मानखण्ड़ के लोगों ने भी उपखण्ड़ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सैंकड़ो ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मानखण्ड़ को ग्राम पंचायत मेवदाकलां मे यथावत रखने की मांग की है.

पंचायत परिसीमन पर दो गांवो के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि नवीन परिसीमन मे मानखण्ड़ गांव को नवीन सृजित ग्राम पंचायत नया गांव कुमावतान में जोड़ा गया जो कि न्यायसंगत नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि मानखण्ड़ से मेवदाकलां कम दूरी पर है, जबकि कुमावतान नयागांव की दूरी उससे अधिक है. साथ ही नयागांव के लिए कच्चा रास्ता है, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि नयागांव कुमावतान बीसलपुर डूब क्षेत्र में भी है और पानी आने पर गांव के चारों ओर पानी भर जाता है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने मांगे नही मानने पर मजबूरन होकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है.

Intro:केकड़ी-पंचायत परिसीमन पर प्रदर्शन जारी,दो गांवो के सैंकड़ो ग्रामीण पहुंचे उपखण्ड़ कार्यालयBody:केकड़ी-क्षेत्र मे पंचायत परिसीमन पर प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है । कई ग्राम पंचायते से गांव तोड़कर अन्य ग्राम पंचायतो मे जोड़ने को लेकर ग्रामीणों मे रोष है। केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पर परिसीमन को लेकर रोजाना प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को मदनपुरा व मानखण्ड़ गांव के सैंकड़ो लोग केकड़ी उपखण्ड़ कार्यालय पहुंचे और परिसीमन समाप्त करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपकर मदनपुरा गांव को ग्राम पंचायत अजगरा मे जोड़ने को लेकर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि मदनपुरा वर्तमान मे ग्राम पंचायत लल्लाई मे जुड़ा है। लल्लाई ग्राम पंचायत मुख्यालय मदनपुरा से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। जबकि नवीन ग्राम पंचायत मुख्यालय अजगरा 6 किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने मदनपुरा को ग्राम पंचायत लल्लाई मे रखने की मांग की है।इसी तरह ग्राम मानखण्ड़ के लोगों ने भी उपखण्ड़ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सैंकड़ो ग्रामीणो ने उपखण्ड़ अधिकारी रवि कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपाकर मानखण्ड़ को ग्राम पंचायत मेवदाकलां मे यथावत रखने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नवीन परिसीमन मे मानखण्ड़ गांव को नवीन सृजित ग्राम पंचायत नया गांव कुमावतान मे जोड़ा गया जो कि न्यायसंगत नही है। ग्रामीणों का कहना है कि मानखण्ड़ से मेवदाकलां कम दूरी पर है जबकि कुमावतान नयागांव की दूरी अधिक है। साथ ही नयागांव के लिए कच्चा रास्ता है। जिससे आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि नयागांव कुमावतान बीसलपुर डूब क्षेत्र मे भी है। पानी आने पर गांव के चारों और पानी भर जाता है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांगे नही मानने पर मजबूरन होकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.