नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा गांव सहित अन्य गावों में पटवारियों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन व पेन डाउन हड़ताल से गावों के पटवार घरों के ताले लटके हुए हैं. जिससे ग्रामीणों, बच्चों व किसानों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण विभिन्न राजस्व अदालतों में लम्बित वाद से जुड़ी जमाबंदिया और राजस्व रिकॉर्ड की नकल लेने, म्युटेशन का काम, बच्चों व अन्य ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने और ग्रामीणों को विभिन्न बिजली कनेक्शनों की फाइल तैयार करने में सभी पटवार घर के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं इस हड़ताल से गिरदावरी का काम भी प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें- जयपुर में बनने वाला आरसीए का स्टेडियम होगा आधुनिक, कंपनी ने दिया प्रेजेंटेशन
झड़वासा में जनवरी माह में पटवारी का स्थानांतरण होने से दूसरा कार्यवाहक पटवारी लगाया गया, जो 2-3 बार झड़वासा आए होंगे, मगर पटवारी हड़ताल होने से सभी पटवार घरों के ताले लटके हुए हैं. जिससे झड़वासा के नाथू पुत्र छोटू खटाणा की केसीसी फाइल सिर्फ पटवारी हस्ताक्षर के कारण पिछले 2 माह चक्कर काट रहा है. ऐसे ही झड़वासा के सेवानिवृत सैनिक कैलाश पुत्र हजारी मेघवंशी अपने खेत की सीमाज्ञान का काम पिछले 2 महीनों से पटवारी के कारण अटका पड़ा है.