अजमेर. संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा 17 चेक पोस्ट बनाए गए थे, जो शहर भर में पैनी नजर बनाए हुए थे, रविवार रात जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सभी चेक पोस्ट पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सभी चेक पोस्ट पर लोगों को हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए सख्त हिदायतें दी गई हैं. संभागीय आयुक्त प्रधान ने कहा कि अजमेर में स्थिति नियंत्रण में है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है.
सभी व्यक्तियों को किया जाए चैक...
संभागीय आयुक्त मीणा प्रधान ने कहा कि सभी व्यक्तियों को सेट किया जाए. इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले लोगों के शादी के कार्ड देखे जाएं, जिसमें दिनांक भी देखी जाए. इसके अलावा कौन से स्थान पर उन्हें जाना है, इन सभी चीजों को चेक करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा जरूरतमंद लोग जिनको ज्यादा जरूरी है, गंतव्य स्थान पर जाना उन्हें अनुमति दी जाए. अगर बगैर कार्य के कोई भी व्यक्ति सड़क पर घूम रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए.
पढ़ें : राजस्थान में Corona हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,514 मामले...42 मौत
बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए सख्त हुई अब पुलिस...
बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए पुलिस अब सख्त हो चुकी है. जहां लगातार लोगों को चेक किया जा रहा है. उनसे पूछा जा रहा है कि उन्हें कहां जाना है. इसके अलावा उनके आई कार्ड देखे जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलो में कमी आए उसको लेकर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अमला अब जगह-जगह दौरा कर रहा है.