किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी के हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ गांव के मोरडी स्टैंड क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रूपनगढ़ थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी रूपनगढ़ से किशनगढ़ की ओर जा रही थी. वहीं एक कंटेनर किशनगढ़ से रूपनगढ़ की ओर आ रहा था. बता दें कि मोरडी तिराहे पर दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में पिकअप सवार खेतलसर डेगाना, नागौर निवासी रामलाल जाट और धर्मा जाट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में रामनिवास बावरी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या...मामला दर्ज
बता दें कि हादसे में घायल हुए रामनिवास बावरी का रूपनगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है. दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़ मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची रूपनगढ़ थाना पुलिस ने वाहनों को क्रेन की सहायता से हटा कर जाम खुलवाया. वहीं रूपनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.