ETV Bharat / state

नसीराबाद में उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ टाई, लॉटरी निकालने पर भाजपा के शंभू साहू को मिली जीत - अजमेर नसीराबाद नगरपालिका खबर

अजमेर के नवगठित नसीराबाद नगरपालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में टाई हो गया. इस स्थिति में 8 साल की बालिका पंखुड़ी यादव से लॉटरी की पर्ची निकलवाई गई. जिसके बाद भाजपा के शंभू साहू को जीत हासिल हुई.

नसीराबाद नगरपालिका उपाध्यक्ष पद, Nasirabad municipality vice president post
नसीराबाद में टाई के बाद लॉटरी निकालने पर भाजपा की हुई जीत
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:07 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका चुनाव में उपाध्यक्ष पद को लेकर हुए मतदान में टाई हो गया. मतगणना के बाद पता चला कि कांग्रेस और भाजपा को 10 –10 मत मिले हैं.

नसीराबाद में टाई के बाद लॉटरी निकालने पर भाजपा की हुई जीत

वहीं मत बराबर मिलने से टाई की स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता, कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप सिंह राठौड़ और भाजपा के शंभू साहू की मौजूदगी में 8 वर्षीय पंखुड़ी यादव के हाथ से लॉटरीकी पर्ची निकलवाई गई. जिसमें भाजपा से उपाध्यक्ष पद पर शंभू साहू को जीत हासिल हुई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने पर पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. वहीं लॉटरी के माध्यम से उपाध्यक्ष पद झोली में आ जाने से भाजपा खेमे में भी खुशी छा गई.

पढ़ें: अगर आप चाहते हैं 'कलेक्टर' साहब आप की शादी में आएं तो ध्यान रखनी होंगी ये बातें

बता दें कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में भी टाई की स्थिति आ जाने पर रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने कालोनी के ही चिराग मंगल से लॉटरी की पर्ची निकलवाई थी. जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शारदा की ताजपोशी हुई थी.

Intro:नसीराबाद ( अजमेर ) नसीराबाद के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका चुनाव में उपाध्यक्ष पद को लेकर हुए मतदान में मतगणना में कांग्रेस व भाजपा को 10 – 10 मत बराबर मिलने से टाई की स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता व कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप सिंह राठोड व भाजपा के शंभू साहू की मोजुदगी में निकट ही रहने वाली 8 वर्षीय पंखुड़ी यादव के हाथ से लाटरी की पर्ची निकलवाई गयी जिसमे लाटरी ने भाजपा का कमल खिला दिया और उपाध्यक्ष पद पर शंभू साहू को आसीन कर दिया .तथा इसी के साथ ही नगरपालिका चुनाव मामले का पटाक्षेप हो गया और अब नगरपालिका प्रशासन बोर्ड की आगामी तेयारीयो को अमली जामा पहनाने में जुट गया क्यों की स्थापित होने के बाद से सुने से रहने वाले पालिका कार्यालय में भी आवाजाही शुरू हो जायेगी .

उपाध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने पर पुलिस व प्रशासन ने भी राहत की सांस ली वही लाटरी के माध्यम से उपाध्यक्ष पद झोली में आ जाने से भाजपा खेमे में भी ख़ुशी छा गयी .

ज्ञात रहे की मंगलवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में भी टाई की स्थिति आ जाने से रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने कालोनी के ही चिराग मंगल से लाटरी की पर्ची निकलवाई जिसमे अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शारदा की ताजपोशी हो गयी थी .

रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने बताया की उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान के मतगणना में कांग्रेस व भाजपा के 10 – 10 मत बराबर होने से 8 वर्षीय बालिका पंखुड़ी यादव से दोनों उम्मीदवार के नाम की लाटरी निकलवाई गयी जिसमे भाजपा के शंभू साहू के नाम की पर्ची निकलने से उन्हें विजयी घोषित किया गया .

इससे पूर्व मतदान के लिए दोनों ही सियासी दल के नव निर्वाचित पार्षद अलग अलग गाडियों में सवार होकर मतदान के लिए पहुचे थे तथा भाजपा के शंभू साहू के नाम उपाध्यक्ष पद की पर्ची निकलने पर मंगलवार को मायूस हुए भाजपा खेमे में आज बुधवार खुशिया आ गयी और सभी ने एक दुसरे को बधाईया दी .Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद RJC10078Conclusion:9414379851

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.