ETV Bharat / state

अजमेरः तीन दशक बाद चली गुंदोलाव झील पर पानी की चादर - गुंदोलाव झील की खबर

अजमेर के किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर शनिवार को पानी की चादर चलते हुए देखी गई. जहां क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के चलते नाड़ी और तालाबों में पानी की भारी आवाक हुई है.

Gundolav lake, गुंदोलाव झील
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:44 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर शनिवार को चादर चलते हुए देखी गई. जहां क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के चलते नाड़ी और तालाबों में पानी की भारी आवाक हुई है. बता दें कि किशनगढ़ के गुंदोलाव झील पर 1984 में पानी की चादर चलते देखी गई थी. जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर से इस झील पर लोगों ने चादर चलते देखी.

गुंदोलाव झील पर पानी की चादर

स्थानीय निवासी और नगर परिषद के पार्षद राकेश काकड़ा ने बताया की 1975 के बाद क्षेत्र की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर 1984 में ऐसी चादर चलते देखा गया था. वहीं शनिवार को पानी की चादर चलने से ये नई पीढ़ी के लिए ऐतेहासिक पल है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से झील के पास सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन तैनात है.

पढ़ें- जयपुर मेयर के टिकट की रेस में कांग्रेस नेताओं ने की लॉबिंग तेज....लंबी है लिस्ट

चादर चलने की सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी गुंदोलाव झील पहुंची और मौके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आयुक्त विकास कुमावत ने बताया की कई सालों बाद झील में इतने पानी की आवक हुई है. जिसे लेकर नगर परिषद की पूरी टीम अलर्ट है. साथ ही इस नजारे को देखने के लिए शहरवासी उत्सुक है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम मुस्तैद है और पानी की अधिक आवक को देखते हुए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए गए है.

अजमेर. जिले के किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर शनिवार को चादर चलते हुए देखी गई. जहां क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के चलते नाड़ी और तालाबों में पानी की भारी आवाक हुई है. बता दें कि किशनगढ़ के गुंदोलाव झील पर 1984 में पानी की चादर चलते देखी गई थी. जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर से इस झील पर लोगों ने चादर चलते देखी.

गुंदोलाव झील पर पानी की चादर

स्थानीय निवासी और नगर परिषद के पार्षद राकेश काकड़ा ने बताया की 1975 के बाद क्षेत्र की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर 1984 में ऐसी चादर चलते देखा गया था. वहीं शनिवार को पानी की चादर चलने से ये नई पीढ़ी के लिए ऐतेहासिक पल है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से झील के पास सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन तैनात है.

पढ़ें- जयपुर मेयर के टिकट की रेस में कांग्रेस नेताओं ने की लॉबिंग तेज....लंबी है लिस्ट

चादर चलने की सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी गुंदोलाव झील पहुंची और मौके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आयुक्त विकास कुमावत ने बताया की कई सालों बाद झील में इतने पानी की आवक हुई है. जिसे लेकर नगर परिषद की पूरी टीम अलर्ट है. साथ ही इस नजारे को देखने के लिए शहरवासी उत्सुक है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम मुस्तैद है और पानी की अधिक आवक को देखते हुए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए गए है.

Intro:किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदलाव झील तालाब की चादर आखिर आज चली ही गई। क्षेत्र में इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई ।जिसके चलते नाड़ी तालाबों में पानी की आवक हुई।आसपास के क्षेत्रों से किशनगढ़ के गुन्दोलाव तालाब में पानी की आवक होती है ।जानकारी के अनुसार सन 1984 के बाद किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुन्दोलाव तालाब की चादर आज चली है।
स्थानीय निवासी व नगर परिषद के पार्षद राकेश काकड़ा ने बताया की 1975 के बाद गुन्दोलाव झील की 1984 में चली थी ।उसके बाद ये चादर चली है नई पीढ़ी के लिए ऐतेहासिक पल है। सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन तैनात है।
बाईट 01 राकेश काकड़ा (पार्षद नगर परिषद)
तालाब की चादर चलने की सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी भी देर रात गुन्दोलाव झील पहुची और मोके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । श्यामा राठौड़ आज दिन भर भी मुस्तेद रही और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गुन्दोलाव चादर चलने की सूचना के बाद शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुंदलाव झील की चादर के मनमोहक दृश्य को देखकर हर कोई आनंदिता हो रहा था।
स्थानीय निवासी जीत तिवाडी ने बताया कि हमने हमारे जीवन काल मे पहली बार तालाब की चादर चलते देखा है ।बडा सुखद नजारा है मन को आनंदित कर रहा है। सरकार इस क्षेत्र में ध्यान दे तो ये बड़ा पर्यटन स्थल हो सकता है ।
बाईट 02 जीत तिवाडी (स्थानीय निवासी)
वही नगर परिषद के कर्मचारी व आयुक्त विकास कुमावत भी मौके पर मुस्तैद नजर आए। विकास कुमावत देर रात से ही व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।
आयुक्त विकास कुमावत ने बताया की कई सालों बाद तालाब में इतनी पानी की आवक हुई । नगर परिषद की पूरी टीम अलर्ट है । शहरवासी इस नजारे को देखने के लिए उत्सुक है । मगर सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस की टीम मुस्तेद है। अधिक पानी की आवक को देखते हुए जगह जगह बेरिकेट्स लगाए गए है ।
बाईट 03 विकास कुमावत(आयुक्त नगर परिषद)
तालाब का नजारा देखने पहुचे शहरवासी आनन्दित हो उठे। वही युवा तालाब की चादर चलने के नजारे को कैमरे में कैद कर सेल्फी लेते नजर आए।
Body:विमल गौड़ किशनगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.