अजमेर. जिले के किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर शनिवार को चादर चलते हुए देखी गई. जहां क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के चलते नाड़ी और तालाबों में पानी की भारी आवाक हुई है. बता दें कि किशनगढ़ के गुंदोलाव झील पर 1984 में पानी की चादर चलते देखी गई थी. जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर से इस झील पर लोगों ने चादर चलते देखी.
स्थानीय निवासी और नगर परिषद के पार्षद राकेश काकड़ा ने बताया की 1975 के बाद क्षेत्र की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील पर 1984 में ऐसी चादर चलते देखा गया था. वहीं शनिवार को पानी की चादर चलने से ये नई पीढ़ी के लिए ऐतेहासिक पल है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से झील के पास सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन तैनात है.
पढ़ें- जयपुर मेयर के टिकट की रेस में कांग्रेस नेताओं ने की लॉबिंग तेज....लंबी है लिस्ट
चादर चलने की सूचना के बाद उपखण्ड अधिकारी गुंदोलाव झील पहुंची और मौके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आयुक्त विकास कुमावत ने बताया की कई सालों बाद झील में इतने पानी की आवक हुई है. जिसे लेकर नगर परिषद की पूरी टीम अलर्ट है. साथ ही इस नजारे को देखने के लिए शहरवासी उत्सुक है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम मुस्तैद है और पानी की अधिक आवक को देखते हुए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए गए है.