पुष्कर(अजमेर). कस्बे के छोटी बस्ती क्षेत्र में डायरिया के बाद अब पीलिया ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. पीलिया के मरीज सामने आने के बाद मेडिकल टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे कार्य शुरू किया.
पढ़ेंः राजस्थान में खुले स्कूल: बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी... तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
सर्वे के शुरुआती चरण में 22 लोगों में पीलिया के लक्षण दिखाई दिए हैं. कई मरीज इलाज के लिए अजमेर के निजी अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे हैं तो कई देशी और परंपरागत इलाज ले रहे हैं. खास बात यह है कि सर्वे के दौरान अधिकांश मरीज 20 साल से कम उम्र के सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य के जानकारों का कहना है कि पीलिया फैलने का मुख्य कारण दूषित पेयजल होता है.
डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि तीन मेडिकल टीमों ने घर घर जाकर सर्वे किया है. मरीजों के खून के सेम्पल लेकर जाच के लिए अजमेर जेएलएन लेबोरेट्री भेजे जाएंगे. बीमारी फैलने की असली वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से दूषित पेयजल के कारण बीमारियां फेल रही हैं. लेकिन जलदाय विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.
पढ़ेंः राजस्थान में यहां झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट...किसानों के खिले चेहरे
हाल ही में इसी क्षेत्र में 140 से अधिक लोग दूषित जल से डायरिया रोग का शिकार हुए थे. अब पीलिया रोग ने दस्तक दे दी है. स्थानीय निवासी दूषित जल को देखते हुए ट्यूबवेल का पानी पी रहे हैं या फिर खरीदकर पानी पी रहे हैं.