अजमेर. जिले के भिनाय कस्बे में स्थित इंदिरा कॉलोनी में बुधवार की रात हुई दोहरे हत्याकांड की वजह से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. इंदिरा कॉलोनी में एक युवक ने अज्ञात सनक के चलते अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर अपनी मां और छोटे भाई की हत्या कर दी. वहीं, पिता और 3 बड़े भाइयों सहित 10 साल की भतीजी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक को पकड़ने में पुलिस विभाग ने जमीन आसमान एक कर दिए.
पुलिस को जल्द मिली कामयाबी...
वहीं, पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर जिला एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2 बजे आरोपी युवक अमरचंद ने सबसे पहले मेन स्विच बोर्ड से कटआउट निकाल कर घर की लाइट बंद कर दी. इसके बाद नीचे के कमरे में सो रही अपनी 60 वर्षीय मां कमला देवी के सिर पर हथौड़े से वार कर उनकी हत्या कर दी, साथ ही अपनी दादी के पास सो रही 10 साल की भतीजी वंशिका पर भी जानलेवा हमला किया.
पढ़ें : बेनीवाल ने क्यों कहा- जो डर गया वो मर गया...खुद सुनिये
इसके बाद व्यापारी के कमरे में सो रहे अपने छोटे भाई शिवराज के पास गया और उसके सिर पर भी हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिससे कमला देवी और शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई. इतने से भी आरोपी युवक अमरचंद काजी नहीं भरा तब उसने अपने पिता और 3 बड़े भाइयों ताराचंद भागचंद और ओमप्रकाश पर भी हथौड़े से वार कर उन्हें घायल कर दिया. जबकि आरोपी की भाभी रेखा ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई भाभी के शोर मचाने से ही ग्रामीणों को घटना के बारे में पता चला. ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी युवक अमरचंद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.
अमरचंद को तलाशने में जमीन-आसमान एक किया पुलिस ने...
पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से अमरचंद की तलाश शुरू की और ग्रामीणों की मदद से उसे भिनाय से 15 किलोमीटर दूर निमेड़ा में गिरफ्तार किया. अमरचंद भिनाय से फरार होकर तेलाड़ा घड़ा जबरकिया होते हुए जंगल के रास्ते से निमेड़ा पहुंच गया था. जहां सादा कपड़ों में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी अमरचंद को पकड़ लिया. परिजनों ने बताया कि आरोपी अमरचंद उनके परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा शख्स है. इसीलिए कोई भी उसके द्वारा किए गए इस अपराध पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
REET की तैयारी करता था आरोपी...
बताया जा रहा है कि आरोपी अमरचंद रीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसने पुलिस को बताया कि उसे सपना आया और नींद खुलते ही घर में रखी हथौड़े को हथियार बनाया और घरवालों पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए मां व भाई को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, अन्य भाई व पिता और भतीजी को घायल कर दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी अमरचंद से पूछताछ कर रही है.