केकड़ी (अजमेर). सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद हो रहे अवैध बजरी खनन और भंडारण के खिलाफ एएसआई टीम ने प्रतापपुरा और जीतापुरा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1200 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
चारागाह भूमि पर किए गए बजरी के अवैध भंड़ारण पर अज्ञात लोगों के खिलाफ खनिज विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में जोरदार हड़कंम मच गया. खनिज विभाग के एमई मनोज तंवर बताया कि अवैध बजरी की रोकथाम के लिए गठित उपखंड़ स्तरीय एसआईटी टीम ने शिकायत पर प्रतापपुरा चारागाह भूमि और जीतापुरा के पास अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है.
अज्ञात बजरी माफियाओं ने बनास नदी से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन और परिवहन कर चारागाह भूमि में स्टॉक कर रखा था. उन्होंने बताया कि प्रतापपुरा में चारागाह भूमि पर करीब डेढ़ सौ ट्रॉली बजरी और जीतापुरा के पास बीसलपुर योजना में विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि पर डेढ सौ ट्रॉली बजरी का अवैध भंड़ारण पाया गया है. जिस पर एसआईटी टीम की ओर से 1200 टन अवैध बजरी को जब्त किया गया है.
इस संबंध में खनिज विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सावर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. खनिज विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि जब्त किए गए बजरी के स्टॉक को जब्त कर डंपरों के जरिए खनिज विभाग कार्यालय में लाया गया है. जब्त की गई अवैध बजरी की खनिज विभाग नीलामी की कार्रवाई करेगा. कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग के फौरमेन रघुवीर सिंह, सावर थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर और हल्का पटवारी मौजूद रहे.
पढ़ें- राशिफल 4 जून : जानिए आज का राशिफल, इसका क्या होगा आप पर असर...
बाड़े के विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक पक्ष के तीन जने घायल
केकड़ी थाना इलाके के सांकरिया गांव में बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के तीन जने घायल हो गए, जिन्हें केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है. सांकरिया निवासी कौशल्या ने इस संबंध में केकड़ी पुलिस थाने में 10 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.