अजमेर. पुष्कर नगर पालिका में चेयरमैन के पद से कमल पाठक के निलंबन के बाद शिव स्वरूप महर्षि को चेयरमैन बनाने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं. शुक्रवार को महर्षि ने नगर पालिका चेयरमैन का पद संभाल लिया.
पदभार संभालने के बाद शिव स्वरूप महर्षि का कहना है कि नगर पालिका पुष्कर में बीजेपी का बहुमत है. बीजेपी पार्षदों ने उन्हें चैयरमैन चुना था, इसलिए उन्होंने पहले कार्यवाहक अध्यक्ष का पद संभाला था. अब सरकार ने भी बहुमत को मान लिया है. महर्षि ने पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पार्षदों पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत हुआ कुर्सी को लेकर झगड़ा अब पुष्कर के विकास में सहयोग करें.
नवनियुक्त चेयरमैन शिव स्वरूप महर्षि ने कहा कि नियम के अनुसार कार्य भार मैंने पहले ही संभाल लिया था, लेकिन कुछ कांग्रेस पार्षदों ने उठापटक करने की कोशिश की थी. वह कामयाब नहीं हुए. बहुमत की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजन को ज्यादा से ज्यादा दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्षद साथियों के साथ मिलकर वार्डों का दौरा किया जाएगा और वहां की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंः पुष्कर नगर पालिका में बीजेपी के चेयरमैन कमल पाठक निलंबित, जानिये क्या है कारण
बता दें कि तीर्थ गुरु पुष्कर की नगर पालिका के दूसरी बार चैयरमैन रहे कमल पाठक पर पद के दुरूपयोग करने समेत सरकारी भूमि पर कब्जा कर व्यावसायिक गतिविधि संचालन करने के आरोप थे. नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता डोल्यां की शिकायत पर सरकार ने जांच करवाई. जांच कमेटी ने कमल पाठक को दोषी माना. जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने कमल पाठक को चेयरमैन और पार्षद पद से निलंबित कर दिया. कमल पाठक के निलंबित होने के दूसरे दिन ही नगर पालिका में डिप्टी चेयरमैन शिव स्वरूप महर्षि ने कार्यवाहक चेयरमैन पद पर खुद को आसीन कर लिया. इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे. कांग्रेस के पार्षदों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन अभी स्थिति साफ हो चुकी है. नगर पालिका में चैयरमैन की सीट सामान्य वर्ग के लिए है. ऐसे में नगर पालिका में उप डिप्टी चेयरमैन के पद पर नियुक्त शिव स्वरूप महर्षि को अध्यक्ष मान लिया गया है. हालांकि आदेश में उपाध्यक्ष को अध्यक्ष बनाए जाने का हवाला दिया गया.
महर्षि का कांग्रेस पार्षदों पर तंजः पुष्कर नगरपालिका में पदभार ग्रहण करने के बाद बातचीत में नवनियुक्त चेयरमैन शिव स्वरूप महर्षि ने कांग्रेस पार्षदों पर तंज कसते हुए कहा कि कुर्सी को लेकर बहुत झगड़ा हो गया है. कुर्सी लड़ाई झगड़े से नहीं बहुमत से मिलती है. अब सबको साथ मिलकर पुष्कर के विकास के लिए चर्चा करनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार प्रदेश में है. उन्होंने कांग्रेस पार्षदों से कहा कि सरकार से बजट लाइए और पुष्कर में लगाइए. इसमें आप का भी नाम होगा और पुष्कर तीर्थ का भी नाम होगा, अब लड़ाई झगड़े छोड़िए.