अजमेर. ब्यावर में बुधवार शाम शहर के छावनी क्षेत्र में चोर-चोर के शोर ने पुलिस की परेड करा दी. काफी देर तक चोर को ढूंढने के बाद भी चोर हाथ नहीं लग पाया. अज्ञात चोर को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बच्चा चोर, मनचला सहित अन्य वारदातों के होने के कयास लगाए. जानकारी के मुताबिक छावनी क्षेत्र में स्थित मस्जिद की छत के समीप कुछ बच्चो को एक काले कपड़े और मुह पर कपड़ा बंधा हुआ एक युवक नजर आया.
उसके बार-बार छिपकर देखने की हरकत के चलते चोर होने की आशंका हुई तो आस-पास के लोगो ने चोर-चोर का शोर मचाया, जिससे अज्ञात चोर आस-पास की छतों पर होता हुआ समीप स्थित बगीचे में कूद गया. आस-पास की भीड़ ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन चोर मौके से भागने में कामयाब हुआ.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुची सिटी थाना पुलिस ने भी उक्त भागने वाले चोर को कई जहग ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिल पाई. प्रत्यक्षदर्शी 7 साल की नासिया ने बताया कि जब वो खेल रहे थे तब उन्हें छत पर काले कपड़े और मुह पर रुमाल लगाया हुआ एक युवक दिखाई दिया. वही क्षेत्र के तैमूर खान ने भी बताया कि उनके बच्चो ने भी छत पर उक्त चोर को देखा लेकिन चिल्लाने पर वह छत से पीछे की ओर भाग गया.