ETV Bharat / state

पुष्कर मेला 2022 : दूसरे दिन फुटबॉल, सतोलिया और मांडणा प्रतियोगिता का आयोजन...देसी-विदेशी पर्यटकों में भरा उत्साह

पुष्कर कार्तिक मेला 2022 के दूसरे दिन मेला मैदान में (Second day of Pushkar Fair 2022) स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों के बीच फुटबॉल, सतोलिया और मांडणा प्रतियोगिता का आयोजन किया. आपसी सौहार्द के बीच खेले गए खेलों में रोमांच नजर आया. वहीं, देसी-विदेशी पर्यटकों को मैदान में भिड़ते देखने के लिए मेला मैदान में लोगों का हुजूम लगा रहा.

पुष्कर कार्तिक मेला 2022
पुष्कर कार्तिक मेला 2022
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:58 PM IST

अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेले का आगाज हो (Second day of Pushkar Fair 2022) गया है. देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी उत्साह बरकरार रखने के लिए मेले के दूसरे दिन मेला मैदान में पारंपरिक खेलों और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. चक दे इंडिया नाम से स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

विदेशियों की टीम में 8 देशों के पर्यटकों की टीम थी. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय एवं देसी पर्यटकों की टीम दीवार बनकर खड़ी थी. दोनों टीमों के बीच फुटबॉल का रोचक मुकाबला हुआ. मिट्टी के मैदान में फुटबॉल खेलने से दोनों टीमों के पसीने छूट गए. बल्कि दोनों टीमों के बीच जीत को लेकर शानदार मुकाबला भी देखने को मिला. विदेशी पर्यटकों की टीम ने फुटबॉल मैच में 4 गोल दागे. जबकि स्थानीय टीम 3 गोल ही कर पाई. विदेशी पर्यटक जीत से काफी उत्साहित नजर आए. पुष्कर एसडीएम सुखराम पिंडेल ने जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया. फ्रांस के पर्यटक विश ने कहा कि स्थानीय टीम से कड़ी टक्कर मिली है. मैच में मुकाबला काफी रोचक था.

पुष्कर मेला 2022 का दूसरा दिन

पढ़ें. Pushkar Fair 2022: मेले का 7 दिवसीय कार्यक्रम जारी, आकर्षण का केंद्र होंगे ये कार्यक्रम...

फुटबॉल मैच के रोमांच के बाद पारंपरिक खेल सतोलिया भी खेला गया. इसमें स्थानीय और (Traditional games in Pushkar Fair 2022) विदेशी महिला पर्यटकों के बीच मुकाबला हुआ. हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों के लिए सतोलिया खेल नया था, फिर भी उन्होंने जमकर आनंद लिया. सतोलिया मैच में स्वदेशी महिलाएं भारी पड़ी. लंदन से आई एमेली सतोलिया खेलकर काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि सतोलिया खेल काफी कठिन था लेकिन खेलकर मजा आया.

विदेशी महिला पर्यटकों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विख्यात मांडणा की प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. मेला मैदान की दीवार पर स्थानीय एवं देसी महिला पर्यटकों के साथ विदेशी महिला पर्यटक ने मांडणा प्रतियोगिता में हाथ आजमाए. मांडणा प्रतियोगिता को स्थानीय और देसी पर्यटकों ने सराहा. मांडणा प्रतियोगिता में अवल्ल आई स्थानीय महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. विभाग की अधिकारी नीतू शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांडणा परंपरा कम होती जा रही है. पुष्कर मेले में मांडणा प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को पौराणिक मांडणा परंपरा के बारे में जानकारी देना भी उद्देश्य है.

अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेले का आगाज हो (Second day of Pushkar Fair 2022) गया है. देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों का भी उत्साह बरकरार रखने के लिए मेले के दूसरे दिन मेला मैदान में पारंपरिक खेलों और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. चक दे इंडिया नाम से स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

विदेशियों की टीम में 8 देशों के पर्यटकों की टीम थी. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय एवं देसी पर्यटकों की टीम दीवार बनकर खड़ी थी. दोनों टीमों के बीच फुटबॉल का रोचक मुकाबला हुआ. मिट्टी के मैदान में फुटबॉल खेलने से दोनों टीमों के पसीने छूट गए. बल्कि दोनों टीमों के बीच जीत को लेकर शानदार मुकाबला भी देखने को मिला. विदेशी पर्यटकों की टीम ने फुटबॉल मैच में 4 गोल दागे. जबकि स्थानीय टीम 3 गोल ही कर पाई. विदेशी पर्यटक जीत से काफी उत्साहित नजर आए. पुष्कर एसडीएम सुखराम पिंडेल ने जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया. फ्रांस के पर्यटक विश ने कहा कि स्थानीय टीम से कड़ी टक्कर मिली है. मैच में मुकाबला काफी रोचक था.

पुष्कर मेला 2022 का दूसरा दिन

पढ़ें. Pushkar Fair 2022: मेले का 7 दिवसीय कार्यक्रम जारी, आकर्षण का केंद्र होंगे ये कार्यक्रम...

फुटबॉल मैच के रोमांच के बाद पारंपरिक खेल सतोलिया भी खेला गया. इसमें स्थानीय और (Traditional games in Pushkar Fair 2022) विदेशी महिला पर्यटकों के बीच मुकाबला हुआ. हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों के लिए सतोलिया खेल नया था, फिर भी उन्होंने जमकर आनंद लिया. सतोलिया मैच में स्वदेशी महिलाएं भारी पड़ी. लंदन से आई एमेली सतोलिया खेलकर काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि सतोलिया खेल काफी कठिन था लेकिन खेलकर मजा आया.

विदेशी महिला पर्यटकों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विख्यात मांडणा की प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. मेला मैदान की दीवार पर स्थानीय एवं देसी महिला पर्यटकों के साथ विदेशी महिला पर्यटक ने मांडणा प्रतियोगिता में हाथ आजमाए. मांडणा प्रतियोगिता को स्थानीय और देसी पर्यटकों ने सराहा. मांडणा प्रतियोगिता में अवल्ल आई स्थानीय महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. विभाग की अधिकारी नीतू शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांडणा परंपरा कम होती जा रही है. पुष्कर मेले में मांडणा प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को पौराणिक मांडणा परंपरा के बारे में जानकारी देना भी उद्देश्य है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.