ETV Bharat / state

अजमेर : समायोजित शिक्षाकर्मियों की मांग, 'पुरानी पेंशन स्कीम सरकार करे लागू'

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के बैनर तले सोमवार को सैकड़ो समायोजित शिक्षाकर्मी जिला मुख्यालय के बाहर रैली के रूप में पहुंचे, जो समायोजित शिक्षाकर्मी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की सरकार से मांग कर रहे हैं. ये सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार इनकी नहीं सुन रही और हठधर्मिता दिखा रही है.

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:55 PM IST

Ajmer news, Ajmer samayojit siksha karmi
अजमेर समायोजित शिक्षाकर्मियों की मां

अजमेर. राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के बैनर तले सैकड़ों समायोजित शिक्षाकर्मी जिला मुख्यालय के बाहर रैली के रूप में पहुंचे, जो समायोजित शिक्षाकर्मी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की सरकार से मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिले में ही हिंदी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभियर्थियों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने की आशंका जताते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम जांच कर पुनः जारी करने की मांग की गई.

समायोजित शिक्षाकर्मियों की मांग

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 13 सितंबर 2018 के आदेश की ओर से राज्य के समायोजित शिक्षा कर्मियों को 2004 से पूर्व का कार्मिक मांगते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आदेश राजस्थान सरकार को दिया था, जिसे लागू करवाने के लिए संघ की ओर से शिष्टमंडल और अनेक मंचों के माध्यम से सरकार से आग्रह और प्रार्थनाएं की गई. इसके अलावा पार्टी के विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों ने भी संघ की मांग को जायज मानते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की लिखित में सरकार को अभिशंषा की और पेंशन आदेश लागू करने का आग्रह किया गया है. बुगालिया ने सरकार पर हठधर्मिता और निरंकुशता का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू

राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर सभी जिलों में धरने और प्रदर्शन सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर किए जा रहे हैं. शर्मा ने सरकार से पेंशन आदेश लागू करने की मांग की.

Ajmer news, Ajmer samayojit siksha karmi
राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम पुन: जांच करने की मांग

इसके साथ ही जिले में हिंदी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने की आशंका जताते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम जांच कर पुनः जारी करने की मांग की गई. सोमवार को अभ्यार्थियों ने आयोग के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन दिया.

अजमेर. राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के बैनर तले सैकड़ों समायोजित शिक्षाकर्मी जिला मुख्यालय के बाहर रैली के रूप में पहुंचे, जो समायोजित शिक्षाकर्मी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की सरकार से मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिले में ही हिंदी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभियर्थियों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने की आशंका जताते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम जांच कर पुनः जारी करने की मांग की गई.

समायोजित शिक्षाकर्मियों की मांग

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 13 सितंबर 2018 के आदेश की ओर से राज्य के समायोजित शिक्षा कर्मियों को 2004 से पूर्व का कार्मिक मांगते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आदेश राजस्थान सरकार को दिया था, जिसे लागू करवाने के लिए संघ की ओर से शिष्टमंडल और अनेक मंचों के माध्यम से सरकार से आग्रह और प्रार्थनाएं की गई. इसके अलावा पार्टी के विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों ने भी संघ की मांग को जायज मानते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की लिखित में सरकार को अभिशंषा की और पेंशन आदेश लागू करने का आग्रह किया गया है. बुगालिया ने सरकार पर हठधर्मिता और निरंकुशता का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू

राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर सभी जिलों में धरने और प्रदर्शन सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर किए जा रहे हैं. शर्मा ने सरकार से पेंशन आदेश लागू करने की मांग की.

Ajmer news, Ajmer samayojit siksha karmi
राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम पुन: जांच करने की मांग

इसके साथ ही जिले में हिंदी प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने की आशंका जताते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग से परीक्षा परिणाम जांच कर पुनः जारी करने की मांग की गई. सोमवार को अभ्यार्थियों ने आयोग के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.