अजमेर. लोकसभा चुनाव के मैदान में कांग्रेस किसानों की बदहाली और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच में है. पुष्कर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला के समर्थन में हुई जनसभा में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर किसानों और युवाओं का ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान पायलट ने पीएम मोदी और बीजेपी पर समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया.
पायलट ने कहा कि बीजेपी अली-बजरंगबली, मंदिर-मस्जिद हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम कर रही है. ताकि असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटक जाए. उन्होंने कहा कि राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए. समाज में जहर फैला कर लोगों को बांटने की बात करने वालों को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने जवाब दिया है. और अब पूरे देश की जनता भाजपा को यही जवाब देगी. नोटबंदी पर भी पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं पर कोई सवाल किए जाते हैं. तो उन्हें देशद्रोही कहा जाता है.
पायलट ने कहा कि राजीव गांधी के जमाने से योग्य और सक्षम युवाओं को राजनीति की पहली पंक्ति में लाने की सोच कांग्रेस में रही है. इसी कारण प्रदेश में युवाओं को टिकट में तरजीह दी गई है. अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला को भी सोच समझ कर ही मैदान में उतारा है. झुनझुनवाला खुद उद्योगपति है. और उनकी सोच है कि अजमेर में वह औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर युवाओं को रोजगार दिला सकें.
पुष्कर की चुनावी जनसभा में गहलोत, पायलट के अलावा मंत्री डॉ रघु शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कुर्डिया, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, रामनारायण गुर्जर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में पुष्कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.