अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के दूसरे दिन अंग्रेजी और सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा आयोजित की गई. आयोग के मुताबिक अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 38.61 और सामान्य व्याकरण विषय में 47.16 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति (Attendance of aspirants in school lecturer exam) रही.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 9 से 12 बजे तक आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 9975 अभ्यर्थियों में से 3851 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा में पंजीकृत 5869 अभ्यर्थियों में से 2768 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. बता दें कि अजमेर, जोधपुर और जयपुर जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को परीक्षा आयोजन के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए.
गुरुवार को परीक्षा का अंतिम दिन: 17 नवंबर को आयोग की ओर से सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य और दोपहर 2 से 5 बजे तक व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि 15 नवंबर से परीक्षा शुरू हुई थी. पांच विषयों के 102 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को परीक्षा का अंतिम दिन है.