अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के भूगोल विषय का परिणाम जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 में तीन से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले 96 में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर दिया गया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि भूगोल विषय की विचारित सूची में अस्थायी रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई. पात्रता जांच के उपरांत संबंधित सेवा नियम के अनुसार 791 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.
दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर - सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत चार या चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले चिन्ह में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत चार और चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में दर्शित शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेज सत्यापन के लिए 23 सितंबर को बुलाया गया था. इसके लिए 257 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर ईमेल और एसएमएस के अलावा स्पीड पोस्ट से पत्र भी भेज कर सूचित किया गया था.
इसे भी पढ़ें - RAS Pre exam 2023 के अभ्यर्थियों के लिए आयोग की एडवाइजरी, भ्रामक सूचना पर नहीं करें विश्वास
इसके बाद भी निर्धारित तिथि व समय पर 106 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. अभ्यर्थियों की ओर से निर्धारित दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विशेष कर स्नैक उत्तर उपाधि के दस्तावेज भेजे गए हैं. वहीं, 96 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होने का अवसर दिया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना पहचान पत्र, ऑनलाइन भरे गए समस्त आवेदन पत्रों की प्रतिलिपियों और ऑनलाइन दर्शित शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेज को साथ लाना होगा. इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को ईमेल, एसएमएस व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन कर सूचना दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भी शिक्षा पूर्वक अनुपस्थित रहने की स्थिति में यह माना जाएगा कि संबंधित अभ्यर्थियों की ओर से षड्यंत्र पूर्वक सत्य घोषणा कर आवेदन किए गए हैं.