अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. इसके तहत आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में आयोग की ओर से प्रसारित की जाने वाली सूचना को ही अधिकृत समझें.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि स्वार्थी तत्वों की ओर से परीक्षा संबंधी कई भ्रामक सूचनाओं फैलाई जाती हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के संदर्भ में मात्र आयोग की ओर से प्रसारित सूचना को ही अधिकृत मानें. अन्य अनाधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी को निराधार समझा जाए. बता दें कि बीते गुरुवार को आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इससे पहले 24 सितंबर को अभ्यर्थियों के जिले आवंटित किए जा चुके हैं.
आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी. पहचान के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ पहुंचना अनिवार्य है. इसके फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. बता दें की आरएएस प्री परीक्षा 2023 में 6.97 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.