ETV Bharat / state

पेपर लीक से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी परीक्षा की अगली तारीख

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम को रद्द कर दिया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार को 28 जिलों के कई केंद्रों पर सुबह 9 से 11 तक आयोजित होना था. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार को पेपर लीक से संबंधित कुछ सूचनाएं मिली थी.

rpsc paper leak in Ajmer
RPSC Paper Leak: ग्रुप सी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 3:33 PM IST

ग्रुप सी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 माध्यमिक शिक्षा विभाग के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान का पेपर निरस्त होने के बाद अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. ग्रुप सी की परीक्षा के लिए 3 लाख 74 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों के पैरों तले जमीन सरक गई, जब परीक्षा केंद्रों से उन्हें बिना परीक्षा दिए लौटा दिया गया. कई अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हो गए. इधर आयोग का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा की अगली तिथि तय होगी.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार को 28 जिलों के कई केंद्रों पर सुबह 9 से 11 तक आयोजित होना था. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार को पेपर लीक से संबंधित कुछ सूचनाएं मिली थी. आयोग ने तुरंत निर्णय लिया कि अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा को निरस्त करना ठीक रहेगा. इसलिए परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. उदयपुर से पेपर लीक की सूचना मिली थी. जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में ज्यादा तथ्यात्मक जानकारी जांच एजेंसियां ही बता पाएगी. उन्होंने कहा कि आयोग से अभी जांच एजेंसियों ने कोई ज्यादा जानकारी साझा नही की है.

ग्रुप सी की शेष परीक्षाएं 27 दिसंबर तक: पिपली के प्रकरण में उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आने तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ही आयोग का फुल कमीशन आगामी निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह की पारी का पेपर निरस्त हुआ है. ग्रुप सी की शेष परीक्षाएं 27 दिसंबर तक होनी है. वह सभी परीक्षाएं यथावत निर्धारित समय पर होगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षाओं का आयोजन होता है. आगामी परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन से और पुख्ता व्यवस्था कर परीक्षा आयोजन करवाने के लिए कहा गया है. अटल ने बताया कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद फुल कमीशन में निर्णय लिया जाएगा कि आगामी परीक्षा की तिथि क्या होगी.

ये भी पढ़ें: पकड़ा गया टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड, 44 गिरफ्तार, 7 लड़कियां भी शामिल

पेपर लीक प्रकरण में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी: सचिव एचएल अटल ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से नकल रोकने और पर्चा लीक नहीं होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि जहां पर छह सेंटर पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर लगाया जाता था. उसको कम करके तीन सेंटर पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर लगाए गए थे. ताकि मॉनिटरिंग भली भांति से हो सके. ऐसे कई निर्णय आयोग की ओर से दिए गए थे जिसमें सुधार भी हुआ था. यह पेपर लीक किस प्रकार से हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह जांच एजेंसियां ही बता पाएगी.

अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद: परीक्षा निरस्त होने के बाद अजमेर में समस्त परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हो गए. द्वितीय पारी और शेष परीक्षाएं का क्या होगा. पुलिस को अभ्यर्थियों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मोर्चा संभाला और अभ्यर्थियों को द्वितीय पारी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर भेजा. अभ्यर्थियों के जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. फिर से आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण की वजह से कुछ अभ्यर्थी एकत्रित हुए थे. इससे ट्रैफिक व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही थी. अभ्यर्थियों के साथ समझाइश की है.

ये भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: सड़क पर लेटकर परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन, मांग- निरस्त हो दूसरी पाली की भी परीक्षा

ग्रुप सी का जीके का पेपर लीक: ग्रुप सी का जीके का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों पर भी हवाइयां उड़ी नजर आईं. जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने पर अपनी नाराजगी जताई. मध्य प्रदेश के गुना जिले से अजमेर परीक्षा देने आए एक महिला अभ्यर्थी गुंजन शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी दूर-दूर से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आते हैं और यहां आकर उन्हें जवाब मिला, परीक्षा निरस्त की जाती है. अभ्यर्थियों के समय, पैसे की बर्बादी होती है. परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, भाजपा बोली- सरकार नाकाम...CM ने परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर जताया खेद

राजस्थान सरकार आरोप: अभ्यर्थी नागौर के नाम निवासी हेमंत काला अपनी नाराजगी जताते हुए राजस्थान सरकार परीक्षा आयोजन में विफलता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थी महंगी कोचिंग करते हैं और परीक्षा देने के लिए दूर परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं. परीक्षा केंद्र में परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद हाथ में दिया हुआ पेपर वापस ले लिया जाता है और कहा जाता है कि पेपर आउट हो गया. रोज बताया कि शनिवार को प्रथम पारी में जीके और साइकोलॉजी का पेपर था. द्वितीय पारी के पेपर को लेकर असमंजस की स्थिति है.

बहरहाल, अभ्यर्थियों को समझाइश के जरिए पुलिस ने मना लिया है. अभ्यर्थी द्वितीय पारी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की और वापस निकल गए हैं. वही जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 26 या 27 को है वह वापस अपने घरों को लौटने लगे है. बता दें कि आयोग ने नकल रोकने और पर्चा लिक नहीं हो इसके लिए कुछ नवाचार भी किए थे. इन नवाचारों को पूर्व में हुई परीक्षाओं में लागू किया था लेकिन इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों कोई नहीं आयोग को भी बड़ा झटका लगा है.

ग्रुप सी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 माध्यमिक शिक्षा विभाग के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान का पेपर निरस्त होने के बाद अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. ग्रुप सी की परीक्षा के लिए 3 लाख 74 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों के पैरों तले जमीन सरक गई, जब परीक्षा केंद्रों से उन्हें बिना परीक्षा दिए लौटा दिया गया. कई अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हो गए. इधर आयोग का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा की अगली तिथि तय होगी.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार को 28 जिलों के कई केंद्रों पर सुबह 9 से 11 तक आयोजित होना था. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार को पेपर लीक से संबंधित कुछ सूचनाएं मिली थी. आयोग ने तुरंत निर्णय लिया कि अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा को निरस्त करना ठीक रहेगा. इसलिए परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. उदयपुर से पेपर लीक की सूचना मिली थी. जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में ज्यादा तथ्यात्मक जानकारी जांच एजेंसियां ही बता पाएगी. उन्होंने कहा कि आयोग से अभी जांच एजेंसियों ने कोई ज्यादा जानकारी साझा नही की है.

ग्रुप सी की शेष परीक्षाएं 27 दिसंबर तक: पिपली के प्रकरण में उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आने तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ही आयोग का फुल कमीशन आगामी निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह की पारी का पेपर निरस्त हुआ है. ग्रुप सी की शेष परीक्षाएं 27 दिसंबर तक होनी है. वह सभी परीक्षाएं यथावत निर्धारित समय पर होगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षाओं का आयोजन होता है. आगामी परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन से और पुख्ता व्यवस्था कर परीक्षा आयोजन करवाने के लिए कहा गया है. अटल ने बताया कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद फुल कमीशन में निर्णय लिया जाएगा कि आगामी परीक्षा की तिथि क्या होगी.

ये भी पढ़ें: पकड़ा गया टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड, 44 गिरफ्तार, 7 लड़कियां भी शामिल

पेपर लीक प्रकरण में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी: सचिव एचएल अटल ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से नकल रोकने और पर्चा लीक नहीं होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि जहां पर छह सेंटर पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर लगाया जाता था. उसको कम करके तीन सेंटर पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर लगाए गए थे. ताकि मॉनिटरिंग भली भांति से हो सके. ऐसे कई निर्णय आयोग की ओर से दिए गए थे जिसमें सुधार भी हुआ था. यह पेपर लीक किस प्रकार से हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह जांच एजेंसियां ही बता पाएगी.

अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद: परीक्षा निरस्त होने के बाद अजमेर में समस्त परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थी जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हो गए. द्वितीय पारी और शेष परीक्षाएं का क्या होगा. पुलिस को अभ्यर्थियों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मोर्चा संभाला और अभ्यर्थियों को द्वितीय पारी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर भेजा. अभ्यर्थियों के जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. फिर से आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण की वजह से कुछ अभ्यर्थी एकत्रित हुए थे. इससे ट्रैफिक व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही थी. अभ्यर्थियों के साथ समझाइश की है.

ये भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: सड़क पर लेटकर परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन, मांग- निरस्त हो दूसरी पाली की भी परीक्षा

ग्रुप सी का जीके का पेपर लीक: ग्रुप सी का जीके का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों पर भी हवाइयां उड़ी नजर आईं. जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने पर अपनी नाराजगी जताई. मध्य प्रदेश के गुना जिले से अजमेर परीक्षा देने आए एक महिला अभ्यर्थी गुंजन शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी दूर-दूर से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आते हैं और यहां आकर उन्हें जवाब मिला, परीक्षा निरस्त की जाती है. अभ्यर्थियों के समय, पैसे की बर्बादी होती है. परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, भाजपा बोली- सरकार नाकाम...CM ने परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर जताया खेद

राजस्थान सरकार आरोप: अभ्यर्थी नागौर के नाम निवासी हेमंत काला अपनी नाराजगी जताते हुए राजस्थान सरकार परीक्षा आयोजन में विफलता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थी महंगी कोचिंग करते हैं और परीक्षा देने के लिए दूर परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं. परीक्षा केंद्र में परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद हाथ में दिया हुआ पेपर वापस ले लिया जाता है और कहा जाता है कि पेपर आउट हो गया. रोज बताया कि शनिवार को प्रथम पारी में जीके और साइकोलॉजी का पेपर था. द्वितीय पारी के पेपर को लेकर असमंजस की स्थिति है.

बहरहाल, अभ्यर्थियों को समझाइश के जरिए पुलिस ने मना लिया है. अभ्यर्थी द्वितीय पारी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की और वापस निकल गए हैं. वही जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 26 या 27 को है वह वापस अपने घरों को लौटने लगे है. बता दें कि आयोग ने नकल रोकने और पर्चा लिक नहीं हो इसके लिए कुछ नवाचार भी किए थे. इन नवाचारों को पूर्व में हुई परीक्षाओं में लागू किया था लेकिन इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों कोई नहीं आयोग को भी बड़ा झटका लगा है.

Last Updated : Dec 24, 2022, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.