अजमेर. जिले में पेयजल की समस्या आम है. शहर में 72 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 90 घंटे में पेयजल सप्लाई हो रही है. इस दौरान यदि किसी क्षेत्र में पाइपलाइन टूट जाए तो कोढ़ में खाज की कहावत चरितार्थ हो जाती है.
जिले में जेएलएन अस्पताल के समीप काला बाग इलाके में पाइप लाइन टूटने से क्षेत्र के लोगों को समस्या का डबल डोज मिल रहा है. पहले ही क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रेशर के साथ नहीं आ रही है. वहीं, पाइप लाइन टूटने पर क्षेत्रवासियों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों में पाइप लाइन टूटने से रोष व्याप्त है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि पाइप लाइन टूटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया है. इसके बावजूद जलदाय विभाग का कोई भी कर्मचारी सूचना देने पर भी पाइप लाइन को दुरुस्त करने नहीं आया. ऐसे में पहले ही पेयजल सप्लाई कम हो रही थी. पाइप लाइन टूटने से अब पेयजल सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है. ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या को लेकर भारी परेशानी उठानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें. अजमेर सरस डेयरी के नए प्लांट का ट्रायल शुरू
क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्र में पाइप लाइन टूटने से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं. वहीं, व्यर्थ बहते पानी की वजह से राहगीरों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने जलदाय विभाग से क्षेत्र में पाइप लाइन दुरुस्त करवाने और क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग की है.
क्षेत्र के लोगों की अपनी नाराजगी है. जलदाय विभाग ने क्षेत्र में लोगों की समस्या को देखते हुए नई पाइप लाइन डालने का काम जारी है. इसके लिए खुदाई भी की जा रही है. इस खुदाई के चक्कर में पुरानी पाइप लाइन टूट गई, जिससे क्षेत्र के लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है.