अजमेर. आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश में चुनाव को देखते हुए डोर टू डोर अभियान चलाकर 7 गारंटी देने वाले कार्ड वितरण करेगी. शुक्रवार को पार्टी इस कैंपेन को लॉन्च किया. यह अभियान 18 से 30 सितंबर तक चलेगा. पार्टी के अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष त्रिवेंद्रम कुमार पाठक ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में भी जनता को इसी तरह की 7 गारंटी दी थी.
पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में हुई सभा के दौरान राजस्थान की जनता को 7 महत्वपूर्ण गारंटी दी थी. दिल्ली और पंजाब में भी जनता को यह 7 गारंटी दी थी. दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह 7 गारंटी पर काम किया गया. पाठक ने बताया कि पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के निर्देश प्रदेश में डोर टू डोर कैंपेन चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह ही राजस्थान में भी हुए सर्वे में आम आदमी पार्टी को दरकिनार किया गया है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे. पाठक ने बताया कि 7 गारंटी कार्ड वितरण का अभियान हर विधानसभा में चलेगा. हर विधानसभा में 1 हजार गारंटी कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा गया है. अजमेर में आठों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्त्ता डोर 2 डोर 7 गारंटी का कार्ड वितरण करने के साथ ही जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता पार्टी की नई तैयार करने का काम करेंगे.
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल आज जयपुर में, भगवंत मान के साथ देंगे जनता को गारंटी
आम आदमी पार्टी की यह है 7 गारंटी: पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया बताया कि दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी हर घर में बिजली 300 यूनिट मुफ्त दी जाएगी. बच्चों को फ्री शिक्षा, संविदा शिक्षकों का नियमितिकरण और शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे. तीसरी गारंटी स्वास्थ्य की है. हर नागरिक के लिए मुफ्त और बेहतर इलाज किया जाएगा. चौथी गारंटी भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की है.
पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के दो गुट, दोनों गुट बीजेपी की शरण मेंः आम आदमी पार्टी
उन्होंने बताया कि पांचवी गारंटी महिलाओं के लिए है जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी. छठी गारंटी शहीद सम्मान राशि की है. भारतीय सेवा और पुलिस के जवान के शहीद होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. सातवीं गारंटी के तहत सभी विभागों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा और संविदा-ठेका प्रथा बंद होगी.